Sunday, December 28, 2025

नगर निगम द्वारा बनाये गये कोविड सहायता केन्द्र तथा उनकी सघन निगरानी से नगर निगम सीमान्तर्गत कम हो रहे है कोरोना सक्रिय प्रकरण – निगमायुक्त

Published on

नगर निगम द्वारा बनाये गये कोविड सहायता केन्द्र तथा उनकी सघन निगरानी से नगर निगम सीमान्तर्गत कम हो रहे है कोरोना सक्रिय प्रकरण – निगमायुक्त

सागर-

कलेक्टर दीपकसिंह एवं  नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार ने द्वारा  नगर निगम क्षेत्र में बनाये गये 16 कोविड सहायता केन्द्रों में सर्दी, खांसी एवं बुखार आदि मरीजों की गई जांच और दवा वितरण एवं की गई कोरोना जांच के कारण प्रारंभ में ही संक्रमण का पता लग जाने से उस व्यक्तिा को तत्काल उपचार उपलब्ध करायेगा। जिसके परिणाम स्वरूप वायरस आगे नहीं बढ पाया और वह मरीज स्वस्थ्य हो गया जिसके कारण शहर में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण कोविड सहायता केन्द्रों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है और आगे भी यह कार्य निरंतर चलने से इसके वायरस संक्रमण के नियंत्रण में सहायक सिद्व होगा साथ ही इन सेंटरों की लगातार की गई माॅनीटियरिंग और जनता को दी जा रही चिकित्सीय सुविधाओं की देखरेख करने से एक ओर जहाॅ लोगों में इन सेंटरों के प्रति विष्वास की भावना बढ़ी और वहंी दूसरी ओर ये सेंटर उनके वार्ड में ही उनके आसपास होने से ज्यादा दूरी पर उन्हें नहीं जाना पड़ा और नजदीकी सेंटर पर ही उन्हें जाॅंच और दवा की प्राप्त हो गई जिससे कोरोना की चैन तोड़ने में इन कोविड सहायता केन्द्रों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

वर्तमान में शहर के 48 वार्डो में से तिली वार्ड 23, षिवाजीनगर 17 तिलकगंज वार्ड 15, डाॅ.हरीसिंह गौर वार्ड 12 और गोपालगंज वार्ड में 11 एक्टिव प्रकरण होने से यह वार्ड रेड जोन में है। इसलिये यहाॅ बनाये गये माइक्रो कंटेनमेंट ़क्षेत्र में सख्ती से नियमों का पालन कराया जायेगा ताकि अन्य व्यक्ति संक्रमित न हो सके और वर्तमान में संख्या को शून्य पर लाया जा सकें इसलिये इन वार्डो में वार्ड संकट प्रबंधन समितियों को सक्रिय कर कंटेनमेंट जोन मे कोई व्यक्ति अंदर या बाहर न जा सकें इस पर सख्ती से निगरानी रखी जा रही है, क्षेत्र को सेनेटाईजेस कराया जा रहा है साथ लोगों से संचार माध्यम से संपर्क कर हालचाल जाना जा रहा है।

निगमायुक्त आर.पी.अहिरवार ने अपेक्षा की है कि नगर निगम द्वारा शहर के सभी वार्डो में विभिन्न स्थानांे पर कोविड सहायता केन्द्रों बनाये गये है जहाॅ पर प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक संभावित लक्षण जैसे सर्दी, बुखार और खांसी आने पर स्वास्थ्य विभाग की द्वारा निःशुल्क  जांच की जा रही है इसके साथ ही चिकित्सकों द्वारा निःषुल्क परामर्ष भी दिया जा रहा है इसलिये सभी नागरिकगण अपने वार्ड के नजदीकी कोविड सहायता केन्द्र पर जाकर जांच करा सकते है और दवाईयों की किट निःषुल्क लेकर स्वस्थ हो सकते है।

जनसंपर्क प्रभारी

नगर पालिक निगम सागर

Latest articles

चलती बाइक में धमाका, युवक की मौके पर मौत,डेटोनेटर होने की आशंका, फोरेंसिक जांच जारी

चलती बाइक में धमाका, युवक की मौके पर मौत,डेटोनेटर होने की आशंका, फोरेंसिक जांच...

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का सागर में मनाया गया स्थापना दिवस

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का सागर में मनाया गया स्थापना दिवस सागर। जिला शहर कांग्रेस कमेटी...

More like this

चलती बाइक में धमाका, युवक की मौके पर मौत,डेटोनेटर होने की आशंका, फोरेंसिक जांच जारी

चलती बाइक में धमाका, युवक की मौके पर मौत,डेटोनेटर होने की आशंका, फोरेंसिक जांच...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।