कोविड सहायता केंद्र हुए प्रारंभ
सागर –
कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर नगर निगम कमिश्नर श्री आर पी अहिरवार के मार्गदर्शन में 16 कोविड सहायता केंद्र प्रारंभ किए गए हैं ।श्री अहिरवार ने बताया कि कलेक्टर श्री सिंह के निर्देश पर नगर निगम क्षेत्र में 16 विभिन्न स्थानों पर कोविड सहायता केंद्र संचालित किए गए हैं जहां मंद लक्षण वाले व्यक्तियों की सहायता की जाएगी और उनको उचित मार्गदर्शन देते हुए मेडिकल फिट भी प्रदान की जाएगी ।
इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट श्री सीएल वर्मा ,नगर निगम उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे ,श्री शशांक रावत सहित अन्य अधिकारी, डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद था।