किल कोरोना सर्वे लगातार प्रारंभ रखें, प्रत्येक घर में दो से तीन बार पहुंचे, संभावित संक्रमित मरीज की पहचान एवं संक्रमण की चैन तोडना आवश्यक है- कमिश्नर सागर मुकेश शुक्ला

ग्राम पंचायत कांसखेडा एवं केसली की क्राईसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक में सम्मिलित हुये कमिश्नर सागर मुकेश शुक्ला एवं सीईओ जिला पंचायत इच्छित गढ़पाले

जो ग्राम पंचायतें कोरोना मुक्त नहीं हुई वहां नहीं खुलेगा जनता कर्फ्यू और सख्ती के साथ बढ़ायेगे, अत्यावश्यक सेवाओं की पूर्ति घर-घर करायेंगे

सागर –

शनिवार को कमिश्नर सागर मुकेश शुक्ला ने मुख्य पालन अधिकारी जिला पंचायत इच्छित गढ़पाले के साथ विकासखण्ड देवरी एवं केसली के कोविड केयर सेन्टर का निरीक्षण किया, एवं भर्ती मरीजों के संबंध में जानकारी ली। शुक्ला ने विकासण्ड देवरी की ग्राम पंचायत कांसखेड़ा में आयोजित क्राईसिस मैनेजमेंट की समिति की बैठक में सम्मिलित हुये। बैठक में बताया गया कि ग्राम पंचायत कांसखेडा में 25 केस आ चुके है, जिस पर कमिश्नर सागर ने निर्देश दिये किये कि आगामी 08 दिवसों में ग्राम पंचायत को कोरोना मुक्त ग्राम पंचायत बनाने हेतु सभी प्रयास करें, पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि, जनता कर्फ्यू को सख्ती से पालन करावें। वहीं क्राईसिस मैनेजमेण्ट समिति के द्वारा लिये गये निर्णय कि यदि ग्राम पंचायत कोरोना मुक्त नहीं होती है तो आगे भी कोरोना कर्फ्यू सख्ती से लगायेंगे पर सहमति देते हुये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को निर्देश दिये कि यदि आगामी 08 दिवसों में ग्राम पंचायत कोरोना मुक्त नहीं होती है, तो सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक पर भी कार्यवाही की जावे। किल कोरोना सर्वे की जानकारी में बताया गया कि एक बार समस्त घरों का सर्वे किया जा चुका है, जिस पर निर्देश दिये कि बार-बार सर्वे करें, जब तक कि ग्राम कोरोना मुक्त नहीं हो जाता। ग्राम पंचायत केसली में आयोजित क्राईसिस मैनेजमेण्ट की बैठक में जनपद पंचायत अध्यक्ष केसली ने बढ़ रहे प्रकरणों के संबंध में जानकारी दी। शुक्ला ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि, जिन व्यक्तियों के सैम्पल लिये जा रहे उन्हें भी आईसोलेशन में रखें, एवं पॉजिटिव मरीजों को स्वस्थ्य होने उपरान्त डिस्चार्ज के बाद 07 दिवस होम क्वारंटाईन करावें। महिला एवं बाल विकास विभागी की सीडीपीओ द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत केसली में 1532 परिवारों का सर्वे दो बार हो चुका है एवं 157 सर्दी, खांसी बुखार के लक्षण वाले व्यक्ति पाये जिनमें से वर्तमान में 68 ठीक हो चुके है। ग्राम पंचायत में अभी तक कुल 64 प्रकरण पॉजिटिव पाये गये है जिनमें से 39 केस एक्टिव है। शुक्ला द्वारा निर्देशित किया गया कि, जब तक ग्राम पंचायत कोरोना मुक्त न हो जाए सर्वे प्रांरभ रखे। केसली में जनता कर्फ्यू के निरीक्षण के दौरान 05 पौधे का जुर्माना भी कराया।

ग्राम पंचायत केसली एवं कांसखेडा में 08 दिवस उपरान्त पुनः बैठक का आयोजन करने के निर्देश दिये एवं कहा कि बैठक में मैं भी रहूंगा और आज की स्थिति से तुलानात्मक समीक्षा होगी, यदि इन ग्राम पंचायतों में कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही हुई और प्रकरण बढे तो संबंधित अधिकारियों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही की जावेंगी। भ्रमण के दौरान एसडीएम देवरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद, बीएमओ सहित विकासखण्ड के अधिकारी उपस्थित रहे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top