बस साथ चलते रहिये, ये जंग भी जीत जाएँगे

0
41

बस साथ चलते रहिये, ये जंग भी जीत जाएँगे

सागर –

कोरोना के कारण सामान्य जीवन बहुत अधिक प्रभावित हुआ है। आपस में मेल मिलाप, हंस कर बातें करना, बोलना, बैठना, एक दूसरे के दुख-दर्द और ख़ुशी में शामिल होना…. इन सभी क़िस्से कहानियों पर जैसे रोक सी लग गई है। लेकिन विभिन्न वर्चुअल माध्यमों से जब अपनों का साथ मिल जाता है तो स्वस्थ होने का और पुनः सामान्य जीवन में लौटने का जज़्बा पैदा हो जाता है। कुछ ऐसा ही ढांढस बँधाया प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री गोपाल भार्गव ने, जब

उन्होंने अपने भाई समान मित्र को वीडियो कॉल किया और उनके स्वास्थ्य की ख़बर ली।

मंत्री भार्गव ने बताया कि, उनके छोटे भाई समान लखन सिंह लोधी के पिता काशीराम लोधी गतरात्रि गढ़ाकोटा कोविड केअर सेंटर में भर्ती हुए। मंत्री भार्गव ने कोविड केयर सेंटर के बाहर बैठकर काशीराम जी से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से चर्चा की एवं उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि जब भी वे गढ़ाकोटा से रहली जाते हैं , काशीराम जी  उन्हें चौरई बस स्टैंड पर बैठे मिलते हैं और हम लोगो के बीच राम-राम होती जाती हैं कल भी जब मंत्री भार्गव ने उनसे पारिवारिक वातावरण में चर्चा की तो, काशीराम जी आंनदित हो उठे और बोले कि अब तो मैं और जल्द ठीक हो जाऊँगा।

देखिए, किस तरह से हम एक दूसरे का साहस बनकर इस जंग को भी जीत सकते हैं। बस आवश्यकता है तो सफ़र में साथ देने की और सभी सावधानियों के साथ निरंतर डटे रहने की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here