कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर जांच कराकर घर पर या त्रिपल सी में रहे आइसोलेट -कलेक्टर सिंह’
मंद लक्षण दिखाई देने पर ही कराएं सेंपलिंग
सागर –
कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर तत्काल जांच कराकर घर पर या कोविड केयर सेंटर में आइसोलेट रहे ताकि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके उक्त निर्देश कलेक्टर दीपक सिंह ने कोरोना संक्रमण की समीक्षा बैठक में दिए। फीवर क्लीनिक पर कोरोना जांच कराने वाले व्यक्तियों को जिनमे प्रभावी रूप से लक्षण दिखाई दें उनको 5 दिन के लिए को कोविड केयर सेंटर पर भेजकर आइसोलेट करें ।
कलेक्टर सिंह ने निर्देश दिए कि फीवर क्लिनिको को और सशक्त बनाए साथ ही इन पर आने वाले मंद लक्षण वाले व्यक्ति की कोरोना की जांच करें। उन्होंने निर्देश दिए कि केवल उन्हीं व्यक्तियों की सैंपलिंग करें जिनकी कोरोना संबंधी लक्षण आ रहे हो तब उनकी जांच कर तत्काल फीवर क्लीनिक में उपलब्ध वाहन के माध्यम से कोविड केअर सेंटरों पर 5 दिन के लिए आइसोलेट कराएं।
उन्होंने निर्देश दिए कि सेंपलिंग कराने के पश्चात व्यक्ति बेवजह यहां वहां घूमता है और कोरोना संक्रमण फैलने का डर बना रहता है ।इसलिए जो व्यक्ति फीवर क्लीनिक पर आकर अपनी सेंपलिंग कराता है और उसने यदि लक्षण दिखाई देते हैं तब वह कोविड केअर सेंटरों पर 5 दिन के लिए आइसोलेट रहे जिससे उनकी जांच रिपोर्ट आने तक वो सुरक्षित रहेंगे और समाज भी सुरक्षित रहेगा ।
कलेक्टर सिंह ने निर्देश दिए कि समस्त फीवर क्लीनिक में कार्यरत डॉ एवं पैरामेडिकल स्टाफ भी सुनिश्चित करें कि सैंपलइन करने के पश्चात सैम्पलिंग कराने वाले व्यक्ति मैं यदि लगता है कि उस में कोरोना के लक्षण है तो उसे तत्काल उनको मेडिकल किट प्रदान करें और फीवर क्लिनिको पर उपलब्ध कराए जा रहे वाहन के माध्यम से ट्रिपल सी में भेज कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण जारी रखें। और यदि उनकी कोरोनावायरस रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो तत्काल उनको ट्रिपल सी से घर जाने की अनुमति प्रदान की जाए।