अस्थाई बनाई गई सब्जी मंडी का निरीक्षण
सागर –
कलेक्टर दीपक सिंह के निर्देशानुसार खुरई रोड स्टेट गल्ला मंडी प्रांगण नंबर 2 में कल से अस्थाई सब्जी और फल मंडी लगेगी। खेल परिसर के पास वाले मैदान में अत्यधिक एवं अनावश्यक भीड़ होने से फुटकर विक्रेता अब खुरई गल्ला मंडी प्रांगण 2 से सब्जी विक्रय करेंगे। नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश अहिरवार के निर्देशन में एसडीएम सागर पवन बारिया, सीएसपी रघु प्रसाद, नगर निगम उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे एवं मंडी के कर्मचारियों द्वारा निरीक्षण किया गया।