बी एम सी के मुख्य द्वार पर डिस्प्ले बोर्ड लगाकर कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की दी जाय जानकारी -मंत्री ठाकुर
कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु होने से लेकर अंतिम संस्कार तक का तैयार कराये चार्ट
सागर –
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के मुख्य द्वार पर डिस्प्ले बोर्ड लगाकर कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की जानकारी उनके परिजनों तक पहुंचाएं साथ ही कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु से लेकर अंतिम संस्कार तक का मिनट टू मिनट चार्ट तैयार करें ।उक्त निर्देश मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के सभाकक्ष में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए आयोजित समीक्षा बैठक में दिए ।
इस अवसर पर संभाग आयुक्त एवं बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की अध्यक्ष मुकेश शुक्ला ,नगर निगम कमिश्नर आर पी अहिरवार,डीन डॉ आर एस वर्मा ,डॉक्टर एस के पिप्पल ,डॉ मनीष जैन, डॉ अभय तिर्की, डॉ सुमित रावत सहित अन्य मौजूद थे ।
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमित भर्ती मरीजों की जानकारी देने के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के मुख्य द्वार पर एक बड़ा डिस्प्ले बोर्ड तत्काल लगाया जाए जिसके माध्यम से उनके परिजनों तक जानकारी मिलने में आसानी हो सकेगी।
उन्होंने कहा कि तत्काल स्मार्टसिटी के माध्यम से पीबीएक्स बॉक्स भी लगाएं जिसके माध्यम से कोरोना संक्रमित व्यक्ति की उनके परिजनों की आसानी से बातचीत हो सकेगी ।
मंत्री ठाकुर ने कहा कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु से लेकर उसके अंतिम संस्कार तक का मिनिट टू मिनट चार्ट तैयार किया जाए जिससे कोरोना संक्रमित व्यक्ति के परिजनों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े और उसका समय पर अंतिम संस्कार कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार नगर निगम के द्वारा कराया जा सके ।
मंत्री ठाकुर ने समस्त वार्डों में कि चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों की कमी को देखते हुए तत्काल प्रत्येक वार्ड में 8 कर्मचारियों के मान से नियुक्ति करने के भी निर्देश दिए ।
इसी प्रकार पैरामेडिकल स्टाफ नियुक्त करने के भी निर्देश दिए जिससे समस्त वार्डों में आवश्यकतानुसार पैरामेडिकल स्टाफ उपलब्ध हो सके।
मंत्री ठाकुर ने आकसीजन की मांग एवं आपूर्ति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि ऑक्सीजन की मांग समय से 1 दिन पूर्व ही की जाए जिससे समय पर ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा सके ।
उन्होंने कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए पोषण युक्त खाना, नाश्ता, काढ़ा समय पर देने के निर्देश दिए ।
मंत्री ठाकुर ने कहां कि यह समय चुनौती भरा है और हमें चुनौती को स्वीकार करते हुए आपसी समन्वय करके इस लड़ाई को हर हाल में जीतना होगा और सागर सहित मध्य प्रदेश को कोरोनावायरस से मुक्त करना होगा।