किल करोना सर्वे का प्रभावी रूप से करें क्रियान्वयन -कलेक्टर सिंह
समस्त एसडीएम प्रतिदिन करें किल कोरोना की समीक्षा
सागर –
किल कोरोना सर्वे का प्रभावी रूप से क्रियान्वयन कर समस्त अनुविभागीय अधिकारी प्रतिदिन समीक्षा कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। उक्त निर्देश कलेक्टर दीपक सिंह ने किल कोरोना की समीक्षा बैठक में समस्त अनुविभागीय अधिकारी, विकासखंड मेडिकल अधिकारी को दिए ।
कलेक्टर दीपक सिंह ने निर्देश दिए कि किल कोरोना सर्वे के दौरान सर्दी खासी बुखार से पीड़ित व्यक्तियों को तत्काल मेडिकल किट उपलब्ध कराएं और घर पर ही आइसोलेशन पर रखें ।ं
उन्होंने देश के प्रति ग्राम पंचायतों में मेडिकल किट की उपलब्धता भी सुनिश्चित कराएं जिससे आवश्यकता पड़ने पर संबंधित सचिव सहायक सचिव तत्काल मेडिकल किट संबंधित पीड़ित व्यक्ति को उपलब्ध करा सकें।
उन्होंने निर्देश दिए कि किल कोरोना सर्वे हेतु एएनएम की अध्यक्षता में आशा कार्यकर्ता, सचिव, आंगनबाड़ी, सहायक सचिव की टीम का गठन कर सर्वे कार्य प्रारंभ करें और जानकारी प्रतिदिन प्रस्तुत करें।