कोरोना योद्धा के प्रकरण तत्काल करें जमा -कलेक्टर सिंह
सागर –
कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं और यदि ऐसे में कोई अधिकारी कर्मचारी कोरोना संक्रमण से संक्रमित होता है और उसकी संक्रमण के चलते मृत्यु होती है तो ऐसे अधिकारी, कर्मचारियों के कोरोना योद्धा के प्रकरण तैयार कर प्रस्तुत करें ।उक्त निर्देश कलेक्टर दीपक सिंह ने समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को दिए ।
कलेक्टर सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारी ,कर्मचारी लगातार कोरोना संकमण को रोकने के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत कार्य कर रहे हैं और यदि वह कार्य करते हुए कोरोना संक्रमण की चपेट में आते हैं और उनका इसी संक्रमण के चलते निधन होता है तो उनकी कोरोना योद्धा योजना के तहत प्रकरण तैयार करें ।
प्रकरण तैयार कर तत्काल कोरोना योद्धा योजना समिति के समक्ष प्रस्तुत करें जिससे उनका निराकरण कर संबंधित व्यक्ति के परिजनों तक लाभ प्रदान किया जा सके।