बीएमसी की हेल्प डेस्क पर पहुंच रहे परिजनों की तत्काल करें सहायता -कमिश्नर शुक्ला
सागर –
कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज को कोविड अस्पताल बनाया गया है। जहां मरीजों के परिजनों की सहायता के लिए जिला प्रशासन के सहयोग से हेल्प डेस्क प्रारंभ की गई है। संक्रमित मरीजों के परिजनों द्वारा हेल्प डेस्क पहुंचने पर उनकी तत्काल सहायता करें उक्त निर्देश कमिश्नर मुकेश शुक्ला में कोरोना संक्रमण की समीक्षा बैठक में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की सभा कक्ष में डॉक्टरों को दिए ।
कमिश्नर शुक्ला ने कहा कि कोरोना संक्रमण से व्यक्ति वैसे ही परेशान हो जाता है और उनके परिजनों को यदि कोई सूचना समय पर ना मिले तो वह और अत्यधिक परेशान हो जाते हैं इसलिए यह हेल्प डेस्क प्रारंभ की गई है कि उनको उनके संक्रमित व्यक्ति की तत्काल सूचना मिल जाए और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त होती रहे। उन्होंने कहा कि यदि कोई शंकर व्यक्ति के परिजन अपने घर का बना खाना या अन्य खाद्य सामग्री संबंधित व्यक्ति की पलंग पर भिजवाना चाहता है तो इसके लिए भी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए ।
कमिश्नर शुक्ला ने बीएमसी के फायर फाइटर को 24 घंटे बीएमसी पर नजर रखनी होगी, क्योंकि अत्यधिक बाहर होने के कारण कोई अप्रिय स्थिति ना बने पावे । उन्होंने कहा कि संक्रमित मरीजों के उपचार में लगने वाली समस्त प्रकार की दवाओं का भंडारण एवं उनकी पूर्ति को भी सुनिश्चित किया जाए ऑक्सीजन की उपलब्धता एवं मांग की भी समीक्षा की।