नगर निगम आयुक्त ने नगर दण्डाधिकारी, फ्लाइंग स्काड टीम, आर.आर.टीम. तथा निगम अधिकारियों के साथ कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव हेतु षिवाजीनगर वार्ड का भ्रमण कर माइक्रो कंटेनमेंट क्षेत्र बनाये जाने के निर्देष दिये:
घर में आइसोलेट हेतु स्थान न हो तो नागरिक कोविड केयर सेंटर में आईसोलेट हो सकते है: निगमायुक्त
सागर-
नगर निगम आयुक्त आर.पी अहिरवार ने नगरदण्डाधिकारी सी.एल.वर्मा, कार्यपालक मजिस्ट्रेट, उपायुक्त डॉक्टर प्रणय कमल खरे, फ्लाइंग स्काड, आर.आर.टीम टीम एवं निगम अधिकारियों के साथ सोमवार को षिवाजीनगर वार्ड में जहाॅ-जहाॅ ज्यादा कोरोना वायरस सक्रमण के मरीज है ऐसे स्थानांे पर पहुॅचकर निरीक्षण कर बसंत बिहार कालोनी में गप्ता जी के मकान से डालचंद सोनीे मकान तक, आनंद अहिरवार के मकान से लोकेन्द्र प्रजापति के मकान तक, वैषालीनगर में राय के मकान से पटैल के मकान तक एवं यषबिहार कालोनी में गौतम जी के मकान से पूर्व पार्षद के मकान तक चिन्हित कर माइक्रो कंटेनमेंट क्षेत्र बनाये जाने के निर्देष दिये साथ ही नागरिकों को समझाईस दी कि बिना काम के घर से बाहर न निकले और अगर उन्हें कोरोना के मंद लक्षण महसूस होते है तो घर में ही आईसोलेट रहें और यदि घर में जगह न हो तो नगर निगम द्वारा बनाये गये कोविड केयर संेटर बीडी अस्पताल एवं ज्ञानोदय में आईसोलेट हो सकते है जहाॅ पर प्रतिदिन सुबह सायं खाना पीना और रहने की संपूर्ण व्यवस्था के साथ-साथ बी.एम.सी.के चिकित्सकों एवं पैरामेडीकल स्टाफ द्वारा उनके स्वास्थ्य की 24 घंटे निगरानी की जायेगी। निगमायुक्त ने ऐसे स्थानों को चिन्हित कर सेनेटाईज करने एवं कीटनाषक दवाईयों का छिड़काव करने के निर्देष दिये। उन्होने ऐसे सभी कंटेनमेंट क्षेत्रों में प्रतिदिन सेनेटाईज करने का कार्य किया जाय साथ ही उक्त स्थानों पर कीटनाषक दवाईयों का लगातार किया जाय।
इस दौरान निगमायुक्त अहिरवार ने कहा कि बढते कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुये जरूरी है कि हम मास्क और बिना काम के घर से न निकले और घर में ही सुरक्षित रहें क्योंकि यह संक्रमण परस्पर एक दूसरे के मिलने से फैलता है, ऐसे में घर पर रहना ही सबसे सुरक्षित है और अगर किसी नागरिक में कोरोना के लक्षण महसूस होते है तो इसको न छुपाते हुये तुरंत ही आपके घर आने वाली आर.आर.टी.टीम से तुरंत जांच कराये और इस संक्रमण से न घबराते हुये सावधानी के तौर पर स्वयं को आईसोलेट कर लें ताकि यह संक्रमण आपके अन्य परिवार के सदस्यों तथा आसपास के लोगों में न फैल पाये और अगर घर में पर्याप्त आईसोलेट की व्यवस्था न हो तो नगर निगम द्वारा बीडी अस्पताल, ज्ञानोदय छात्रावास और एस.व्ही.एन.कालेज में कोविड केयर सेंटर बनाये गये है जिनमें खाने पीने की व्यवस्था के साथ-साथ रहने की व्यवस्था की गई है इसके साथ ही आईसोलेट व्यक्ति को इन सेंटरों में 24 घंटे चिकित्सक निगरानी करेंगे और योग प्रााणायाम के साथ-साथ शासन द्वारा प्रदान किया जा रहा काढ़ा भी पीने को दिया जायेगा ताकि वह व्यक्ति 10 दिन में ही स्वस्थ्य हो सकंे।
नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिये नागरिकों से सहयेाग की अपेक्षा करते हुये कहा कि किसी भी व्यक्ति को अगर कोरोना के कम लक्षणों का भी अदंेषा है, तो घर पर ही रहे और किसी भी व्यक्ति के संपर्क में न रहे और अपने ही घर में कम से कम 10 दिन तक न निकले और कोविड-19 के निर्देषों का पालन करें उन्होने अनुरोध है कि यदि उनके घर में कोई आईसोलेट होने की जगह नहीं है तो ऐसे व्यक्ति नगर निगम द्वारा बनाये गये बीडी अस्पताल एवं ज्ञानोदय छात्रावास में बनाये गये कोविड केयर सेंटर में आईसोलेट हो सकते है जहाॅ चिकित्सक सहित अन्य पैरा मेडीकल स्टाफ की निगरानी रहेगें साथ ही रहने सहित अन्य खाने पीने की सभी आवष्यक व्यस्थायें की भी गई है। जिससे कोरोना वायरस संक्रमण की चैन टूट सकें तथा अन्य लोग भी संक्रमित न हो पाये और इस बढ़ रहे कोराना वायरस संक्रमण की चैन को तोड़ने में हम फल हो सकें। इसके अलावा यदि किसी भी नागरिक को मेडीकल हेल्प या अन्य कोविड-19 के संबंध में सहायता की आवश्यकता हो तो कोविड कंट्रोल कमाण्ड सेंटर के दूरभाष नम्बर 07582-242831 एवं टोल फ्री नम्बर 1075 पर संपर्क कर सकते है वहाॅ पर आईसोलेट करने सहित टेलीमेडिसन के माध्यम से डाक्टरों द्वारा बतायी गई दवाईयों का उपयोग कर सकते है।
निरीक्षण के दौरान राजस्व अधिकारी बृजेष तिवारी, अतिक्रमण प्रभारी संजय सोनी, स्वच्छता निरीक्षक अनिरूद्व चांचोदिया सहित आर.आर.टीम एवं फ्लाइंग स्काड के कर्मचारी, संबंधित वार्ड के करसंग्राहक एवं सफाई दरोगा उपस्थित थे।