होम आइसोलेट व्यक्ति घर पर रहे, योग करें और खूब खाना खाएं -मंत्री राजपूत
सागर –
कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के निर्देशानुसार राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ने सागर जिले के होम आइसोलेशन मरीजों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उनके स्वास्थ्य का हालचाल जाना और कहा कि घर पर रहे योग करें और गर्म खाना खाएं ।
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने होम आइसोलेट व्यक्तियों से आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की। और उनसे कहा कि पूरी निश्चितता के साथ इस संक्रमण काल को घर पर रहकर ही निकाले ।और घर पर रहकर ही योग करें ,काढ़ा, गर्म खाना खाएं एवं गर्म पानी का सेवन करें एवं भाप अवश्य ले ।
मंत्री राजपूत ने शरद साहू-सुरखी, आकाश साहू-सुरखी, धर्मेंद्र चैरसिया ,भूपेंद्र चैरसिया एवं अन्य से वीडियो कान्फ्रेंस द्वारा अपने निजी निवास से चर्चा करके उनका हाल जाना और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।