कोविड केयर सेंटर सैनिटाइजर के साथ किया जा रहा है स्वास्थ्य परीक्षण
सागर –
कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए मंद लक्षण वाले व्यक्तियों को आइसोलेट रखने के लिए शासन की गाइडलाइन के अनुसार कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर जिले में समस्त विकासखंड सहित मुख्यालय पर कोविड केअर सेंटर स्थापित किए गए हैं।
कलेक्टर श्री सिंह के निर्देश पर नगर निगम कमिश्नर श्री आर पी अहिरवार प्रतिदिन कोविड केअर सेंटरों का निरीक्षण कर समस्त सेंटरों को सेनीटाइजकराया जा रहा है साथ ही प्रतिदिन दिन में दो बार उनका स्वास्थ्य के बारे में डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा जानकारी प्राप्त की जाती है।
श्री अहिरवार ने बताया कि इन सेंटरों पर प्रतिदिन योग एवं आयुष विभाग द्वारा काढ़ा वितरण भी कराया जा रहा है।