BMC में दिगंबर जैन समाज द्वारा निःशुल्क भोजन वितरण जारी, आज पूर्व विधायक सुनील जैन पहुचे मौके पर
सागर-
आज बुंदेलखंड कॉलेज मेडिकल कॉलेज में 20 दिन निरंतर सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा की जा रही निशुल्क भोजन व्यवस्था में अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन परिषद प्रदेश अध्यक्ष और देवरी के पूर्व विधायक सुनील जैन दैनिक आचरण संपादक श्रीमती निधि जैन वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल जैन नैनधरा अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन परिषद के प्रदेश मंत्री और भाजपा युवा मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष राजीव जैन राज अपराजित रक्त वीर योद्धा ग्रुप के अध्यक्ष अनिल जैन रविंद्र सिंह ठाकुर मोनू जैन गोपालगंज राजा बिलाई शैलेश जैन सी डी ने फल और वितरण व्यवस्था मैं सहयोग दिया पूर्व विधायक सुनील जैन द्वारा 500 पानी की बाटल प्रदान की गई और भी बहुत लोगो का सहयोग भोजन मैं निरन्तर मिल रहा है सभी दानियो का हृदय से आभार जताया गया
बता दें यहां निरन्तर भोजन व्यवस्था में केला ककड़ी खिचड़ी पूड़ी सब्जी और पानी की बंद बोतलों का निशुल्क वितरण किया जा रहा है