मंत्री भूपेन्द्र भैया के जन्मदिवस पर 20 मई को खुरई में होगा निःशुल्क कोरोना टीकाकरण

0
58

मंत्री भूपेन्द्र भैया के जन्मदिवस पर 20 मई को खुरई में होगा निःशुल्क कोरोना टीकाकरण

शुभचिंतकों, कार्यकर्ताओं से सादगी से जन्मदिन मनाने की अपील की

सागर-

मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र भैया के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 20 मई 2021 को प्रातः 9 बजे से आडीटोरियम परिसर खुरई में कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया है। इसके साथ ही किट द्वारा कोरोना के एंटीजन टेस्ट किए जाएंगे तथा कोरोना उपचार किट का वितरण किया जायेगा।

     ज्ञातव्य है कि 20 मई को भूपेन्द्र भैया के जन्मदिन पर विगत वर्षों से रक्तदान महादान कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है। इस वर्ष कोरोना संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत रक्तदान शिविर स्थगित कर खुरई विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों को वैक्सीन लगवाने का उक्त आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में स्वल्पाहार, पेयजल की व्यवस्था की गई है। सभी से अनुरोध है कि कार्यक्रम में कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत मास्क लगाये रहे व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

     कोरोना संक्रमण के इस दौर में जन सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए मंत्री भूपेन्द्र भैया ने सभी शुभचिंतकों और कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया है कि उनके जन्मदिन पर फूलमालाा, मिठाई, केक, फटाके बाजे आदि का उपयोग नहीं करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here