गढ़ाकोटा एवं रहली तहसील में ग्राम स्तरीय क्राइसिस समूहों का गठन
सागर –
कलेक्टर सागर दीपक सिंह के निर्देश अनुसार गढ़ाकोटा एवं रहली तहसील में ग्राम स्तरीय क्राइसिस समूहों का गठन किया जाकर अनुभाग एवं खंड स्तरीय अधिकारियों के द्वारा ग्राम पंचायतों में जाकर इन समूहों की बैठक आयोजित की जा रही है । अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रहली जितेंद्र कुमार पटेल के द्वारा सभी ग्राम पंचायतों का रोस्टर बनाकर खंड स्तरीय अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है । इसी क्रम में आज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रहली जितेंद्र कुमार पटेल ने ग्राम पंचायत टडा उमरा चोका में, तहसीलदार गढ़ाकोटा कुलदीप पाराशर के द्वारा ग्राम पंचायत चनौवा, बरखेड़ा गोतम एवं पिपरिया गोपाल तहसीलदार रहली संदीप तिवारी ने जूना बरखेरा सिकंदर एवं गुड़ाकला मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रेहली शालकराम मिश्रा ने ग्राम पंचायत बेलई मगरधा खेजरा परियोजना अधिकारी बाल विकास परियोजना गढ़ाकोटा श्रीमती शीतल पटेरिया ने ग्राम पंचायत बिछिया छुल्ला उदयपुरा तथा परियोजना अधिकारी बाल विकास परियोजना रेहली विजय कुमार जैन ने ग्राम पंचायत मुहली पटना मूहली एवं रंजवास में जाकर इन समूहों की बैठक ली । समूहों की बैठकों में ग्राम स्तरीय सभी सदस्य उपस्थित हुए । इसमें किल कोरोना अभियान के सर्वे, निशुल्क राशन वितरण, कर्फ्यू का पालन, दवा वितरण, पॉजिटिव व्यक्तियों के इलाज इत्यादि विषयों पर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । एसडीएम जितेंद्र कुमार पटेल ने बताया है कि आज से प्रारंभ किए गए भ्रमण एवं कार्य विकास खंड की समस्त ग्राम पंचायतो में किए जाएंगे । इसके लिए दिनांक 21/5/2021 तक का रोस्टर बनाया गया है ।