कंटेनमेंट का उल्लंघन करने पर धारा 188 के तहत प्राथमिकी दर्ज
सागर-
मकरोनिया में आज 10 कोविड पॉजिटिव मरीजों को सीसीसी में एवं 2 मरीजों को निजी अस्पताल में भेजा गया। इस प्रकार 12 मरीजों को शिफ्ट कराया गया। लाल पत्थर फैक्ट्री रजाखेड़ी में कंटेनमेंट का उल्लंघन करने पर धारा 188 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
अंकुर कॉलोनी रजाखेड़ी मकरोनिया मे पॉजिटिव मरीज के घर मेडिकल स्टोर संचालित होते पाया गया । मेडिकल स्टोर को सील किया जाकर प्राथमिकी दर्ज किए जाने हेतु थाना मकरोनिया में प्रतिवेदन दिया गया।
कार्यवाही में नायब तहसीलदार , थाना प्रभारी , आरआरटी, फ्लाईंग स्क्वाड टीम, मकरोनिया सीएमओ एवं नगरपालिका मकरोनिया का अमला उपस्थित रहा।