गर्भावस्था के दौरान भी लगातार डटकर कर रहीं कार्य

ऐसी ऊर्जावान मातृ शक्ति को प्रणाम

गर्भावस्था के दौरान भी लगातार डटकर कर रहीं कार्य

सागर-

सागर के देवरी विकासखंड के ग्राम सिंगपुर गंजन-34  में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सपना ठाकुर अपनी गर्भावस्था के दौरान भी

सर्वे कार्य को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करती आ रहीं हैं। इस दौरान वे अपने स्वास्थ्य की भी चिंता न करते हुए किल कोरोना सर्वे में कार्य के प्रति अपने दायित्वों को पूरी लगन एवं समर्पण से निभा रहीं हैं। सर्वे जैसा महत्वपूर्ण कार्य करके वे कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

श्रीमती सपना ठाकुर द्वारा इस कोरोना महामारी के दौरान किया गया कार्य वाक़ई सराहनीय व प्रशंसा के योग्य है। कोरोना संक्रमण के भय को दूर कर, इस प्रकार से कर्तव्य के प्रति ईमानदारी रखना कोई आम बात नहीं है।

किसी आम इंसान की तरह श्रीमती सपना के परिवार वालों ने भी उनके स्वास्थ्य की चिंता करते हुए उनसे इस दौरान कार्य न करने के लिए कहा। परंतु, श्रीमती सपना ने उन्हें समझाया और सकारात्मक रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि, कार्य करने से वे ऊर्जावान और आत्मनिर्भर महसूस करती हैं, साथ ही अपने दायित्व को निभाकर ख़ुश भी रहती हैं।

महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी ने भी श्रीमती सपना द्वारा किए जा रहे कार्यों को सराहा। श्रीमती सपना सर्वे के दौरान फ़ील्ड में जिन लोगों से भी मिलती हैं उन्हें भी कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूक करती हैं। सर्वे के दौरान लोगों में कोरोना संबंधी लक्षण पाए जाने पर उन्हें कोविड केयर सेंटर अथवा अस्पताल में भर्ती होने के लिए प्रेरित भी करती है।

ऐसी ऊर्जावान, आत्मनिर्भर मातृशक्ति को हमारा प्रणाम। ऐसे कोरोना योद्धाओं के बलबूते ही हम कोरोना से जंग जीत रहे हैं और संक्रमण की दर लगातार कम हो रही है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top