संभागायुक्त ने कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण
सागर-
सागर संभाग के आयुक्त मुकेश शुक्ला ने आज टीकमगढ़ जिले के भ्रमण के दौरान टीकमगढ़ कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी एवं संबंधित अधिकारियों के साथ दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र जेल रोड स्थित कोविड केअर सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त शुक्ला ने कोरोना संक्रमित व्यक्तियों जो कि कोविड केयर सेंटर में उपचारत हैं, उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की ।
इस अवसर पर सहायक कलेक्टर हिमांशु प्रजापति, एसडीएम टीकमगढ़ सौरभ मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर डॉ अभिजीत सिंह, हर्षल चौधरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिल एवं बाल विकास विभाग बृजेश त्रिपाठी, प्रभारी सिविल सर्जन डॉ अमित शुक्ला, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ पीके माहौर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।