संभागायुक्त ने गौरझामर कोविड केअर सेंटर एवं दवा वितरण केंद्र का किया निरीक्षण
सागर –
संभाग आयुक्त मुकेश शुक्ला ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ इच्छित गढ़वाले के साथ गौरझामर में संचालित किया जा रहा है कोविड केअर सेंटर एवं दवा वितरण केंद्र का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी अमन मिश्रा ,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती पूजा शर्मा,देवेंद्र जैन ,अनूप तिवारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे ।
कमिश्नर शुक्ला ने जिला पंचायत के निर्देश पर बनाए जा रहे समस्त जनपद पंचायतों एवं अन्य ग्राम पंचायतों में भाप सेंटर की सराहना करते हुए कहा कि यह भाप सेंटर के माध्यम से व्यक्तियों को जागरूकता आएगी और भाप लेकर शीघ्र स्वस्थ हो सकेंगे ।उन्होंने कहा कि समस्त भाप सेंटरों पर फिजिकल डिस्टेंस के साथ-साथ कोविड गाइडलाइन का पालन किया जाए।
संभागायुक्त शुक्ला ने गौरझामर के कोविड केअर सेंटर में इलाज कर रहे करा रहे संक्रमित व्यक्तियों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त कर शीघ्र स्वस्थ होने की दिए शुभकामनाएं दी ।
उन्होंने कहा कि समस्त जनपद पंचायत कार्यालयों एवं अन्य पंचायत स्तर पर दवा वितरण केंद्र जो जिला पंचायत के माध्यम चलाई जा रहे हैं इससे मंद लक्षण वाले व्यक्तियों को इलाज कराने की सुविधा प्राप्त होगी ।
उन्होंने यह भी अपील की कि समस्त जिले के ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे नागरिक यदि उनको को सर्दी खांसी बुखार के लक्षण आते हैं तो वह घर पर ही आइसोलेट हो और आवश्यकता पड़ने पर कोविड केयर सेंटर में अपना इलाज कराएं।