जिला पंचायत सीईओ डॉ गढ़पाले ने माल्थोन विकासखंड के दूरस्थ ग्रामो मैं पहुंच कर संक्रमण रोकने किए जा रहे कार्यों का किया निरीक्षण
सागर –
कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कलेक्टर दीपक सिंह के निर्देश पर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ इच्छित गढ़पाले को जिले के समस्त दूरस्थ ग्रामों में संक्रमण रोकने के लिए किए जा रहे उपायों मैं सक्रियता एवं जागरूकता लाने के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है ।
कलेक्टर सिंह के निर्देश पर सीईओ डॉक्टर गढ़पाले ने सोमवार को माल्थोन विकासखंड के दूरस्थ ग्रामो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान माल्थोन के जनपद पंचायत के सीईओ हेमेंद्र गोबिल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे । डॉक्टर गढ़पाले ने माल्थोन विकासखंड के ग्राम रौडा, बरोदिया एवं रजवास का निरीक्षण किया।
इस दौरान डॉ गढ़वाले ने ग्राम पंचायतों में स्थापित हो रहे भाप केंद्र, औषधि केंद्र, का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दवा वितरण केंद्र एवं भाप केंद्र पर कोरोना गाइड लाइन का पूर्णता पालन किया जाए । डॉ गढ़पाले ने किल कोरोना सर्वे, पॉजिटिव मरीज को कोविड केयर सेंटर में भर्ती करवाना, वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीनेशन की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने ग्रामों में बाहर से आ रहे प्रवासी एवं अन्य व्यक्तियों को ग्राम के बाहर बनाए गए कोलेंटाइन सेंटर पर 7 दिनों के लिए कोलेंटाइन करने के निर्देश दिए एवं समस्त केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जावे ।केंद्र पर बाहर से आने वाले लोगो की जांच, मेडिकल किट वितरण करने की भी निर्देश दिए।