सी.टी. स्केन जैसी मंहगी जांचो की कीमत तय करें कलेक्टर सागर – पप्पू तिवारी
सागरः शिवसेना राज्य उपप्रमुख पप्पू तिवारी ने कलेक्टर दीपक सिंह को पत्र प्रेषित कर सी.टी. स्केन जैसी मंहगी जांच एवं निजी एम्बुलेन्स (मरीज परिवहन) की कीमत तय करने की मांग की है। तिवारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण का लाभ उठाकर कुछ निजी क्लीनिक लैब संचालक जाँच के नाम पर मरीजो सें खुली लूट करने में जुटे है। चिकित्सको द्वारा लिखी जा रही स्वास्थ्य जाँचों में कोरोना संक्रमण का भय दिखाकर मरीजों से मन मर्जी राशि वसूली जा रही है। वही निजी एम्बूलेंस संचालक शव को लाने ले जाने की अधिकाधिक मंचाही कीमत वसूल रहें है। यदि कलेक्टर दीपक सिंह जी सी.टी. स्केन जैसी महंगी जांचो की सही कीमत तय कर देंगें तो मध्यम गरीब मरीजों के परिजन लुटने से बच सकते है। वहीं निजी एम्बूलेंस द्वारा मरीजों व शवो को लाने ले जाने के नाम पर की जा रही खुली लूट पर अंकुश लग सकता है। पप्पू तिवारी ने कहा कि दिल्ली एम्स हॉस्पिटल के डॉयरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने बार-बार सी.टी. स्केन कराने वाले मरीजों को कैंसर का खतरा बताते हुये कहा है कि एक. सी.टी. स्केन चार सौ एक्स-रे कराने के बराबर होती है जो जान लेवा साबित हो सकता है। वहीं नेफ्रान क्लीनिक के चेयरमेन डॉ. संजीव वगई ने भी सिर्फ जरुरत की ही जाँचे कराने की सलाह दी है। लेकिन कुछ निजी अस्पताल संचालक कोरोना का भय दिखाकर मरीजों को मनमाफिक जांचो की आग में ढकेल कर लूट रहें है।
पप्पू तिवारी
शिवसेना उपराज्य प्रमुख