सदर, कैंटोनमेंट क्षेत्र में क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक सम्पन्न
सागर-
कोरोना संक्रमण को रोकने के प्रभावी नियंत्रण हेतु नरयावली विधायक प्रदीप लारिया के साथ कलेक्टर दीपक सिंह ने क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक आयोजित की। इस अवसर पर क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों के बेहतर इलाज तथा संक्रमण और न बढ़े इस बारे में विस्तृत चर्चा की गई।
उल्लेखनीय है कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार सभी ज़िलों में वार्ड बार क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। इस प्रकार समस्त सदस्यों के सहयोग एवं जागरूक जनता के प्रयासों से संक्रमण क़ाबू में किया जा सकेगा।
विधायक प्रदीप लारिया ने कहा कि, समस्त पात्र व्यक्ति वैक्सीनेशन कराएँ साथ ही किसी भी स्थिति में कोरोना के लक्षणों को नज़रअंदाज़ न करें। इस प्रकार संक्रमण के प्रारंभिक दौर में ही उपचार हो जाने से स्वस्थ हो जाता है एवं संक्रमण नहीं फैलता।
कलेक्टर दीपक सिंह ने भी सभी से अपील की कि, संक्रमण की दर अब ज़िले में कम हो रही है। इसी तरह से प्रयास जारी रखकर कोरोना को समाप्त करना है।