निगम आयुक्त ने अधिकारियों के साथ विभिन्न कोविड सहायता केंद्रों का निरीक्षण किया
कोविड सहायता केन्द्र संक्रमण की चैन रोकने में होंगे सहायकः- निगमायुक्त
सागर-
नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार ने उपायुक्त डाॅ.प्रणय कमल खरे के साथ पुरानी डफरिन अस्तपाल नगर निगम लाजपतपुरा, लालस्कूल गोपालगंज , गौरनगर सिंधी धर्मषाला में नगर निगम द्वारा बनाये गये कोविड सहायता केन्द्र पर की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर निर्देष दिये कि इन कोविड सहायता केन्द्रांे पर आने वाले नागरिकों का पंजीजन कराकर उनकी फीवर स्क्रीनिंग और उनके स्वास्थ्य की जांचकर कर सर्दी, खांसी, बुखार आदि के लक्षण पाये जाते है तो उन्हें दवाईयाॅं प्रदान समझाईस दें कि दी जा ही रही इन दवाओं का नियमित रूप से सेवन करें और घर पर रहें ताकि अगर कोई लक्षण महसूस हो रहा हो तो उसे प्रारंभ में ही रोक दिया जाय। जिससे नागरिक घर पर ही स्वस्थ्य हो सकें।
नगर निगम आयुक्त अहिरवार ने बताया कि कलेक्टर दीपकसिंह के निर्देषानुसार कोविड-19 के अंतर्गत नागरिकों की सुविधा की दृष्टि से नगर निगम सीमान्तर्गत बनाये 16 कोविड सहायता केन्द्र स्थापित किये गये है जो कोरोना की चैन को तोड़ने में सहायक सिद्व होंगे इन केन्द्रों पर जिन व्यक्तियों को सर्दी, बुखार, खांसी आदि के लक्षण महसूस हो रहे है ऐसे नगारिकों की फीवर स्कीनिंग एवं उनकी जांचकर प्रांरभिक उपचार हेतु दवाईयाॅ दी जा रही है जिससे वह घर पर ही रहकर स्वस्थ्य हो सकेंगे।
उन्होने निरीक्षण के दौरान कोविड सहायता केन्द्रों का अवलोकन करते हुये कर्मचारियों से कहा कि अपने-अपने वार्डो से संबंधित कर्मचारी मोहल्ला समिति सदस्य, स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य एवं नागरिकों से समन्वय बनाते हुये ऐसे नागरिक जिन्हंे सर्दी खांसी और बुखार आदि के लक्षण है उन्हें कोविड सहायता केन्दों में भेजने हेतु प्रेरित करें ताकि इनका प्रारंभ में जाॅंच करायी जाकर उनकों आवष्यक दवाईयाॅं देकर उनका इलाज प्रारंभ हो सकें और घर पर ही रहने हेतु प्रेरित करें ताकि कहीं भी यहाॅ वहाॅ इलाज के लिये नहीं जाना पडे़। उन्होनंे सभी कोविड सहायता केन्द्रा पर कोविड-19 के तहत् नियमों का पालन करने हेतु निर्देष दिये।
निगमायुक्त अहिरवार ने आम नागरिकांे से अपेक्षा की है कि आम नागरिकों की सुविधा हेतु उनके ही वार्ड में ज्यादा से ज्यादा लोगों के स्वास्थ्य संबधी जांच हो इसलिये उनको और उनके आसपड़ोस में अगर कोई नागरिक को खर्दी, खांसी, बुखार के लक्षण महसूस होते है तो वे एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाते हुये उन्हंे छुपाये नहीं और वह इन कोविड सहायता केन्द्रों पर आकर अपने स्वास्थ्य की जांच कराकर दवाईयाॅ ले ताकि समय पर दवाईयाॅ लेकर स्वस्थ्य हो सकें और इस कोरोना की चैन को तोड़ जा सकें। उन्होंने कोविड सहायता केन्द्र से संबंधित आॅगनबाडी कर्ता, सहायिका, आषा कार्यकर्ता, करसंग्राहक, सफाई दरोगा से अपील की है कि उनका वार्ड में अच्छा संपर्क रहता है इसलिये वह भी इस कार्य में अहम भूमिका निभाते हुये उनके वार्ड से संबंधित नागरिकों को इन केन्द्रों पर आने हेतु प्रेरित करे।
निरीक्षण के दौरान उपयंत्री संयम चतुर्वेदी, स्वच्छता निरीक्षक रज्जन करोसिया, अनुरूद्व चाचोदिया, संबंधित सफाई दरोगा, करंसग्राहक, आॅगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा कार्यकर्ता एवं पैरामेडीकल स्टाफ सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।