संकट की इस घडी में फिर साथी बनकर उभरा कांग्रेस सेवादल
सागर-
01/05/2021 को सेवादल ने ढूंढावली हनुमान मंदिर के प्रांगण में मजदूर-गरीब परिवारों की कामकाजी महिलाओ को राशन वितरित किया। राशन में दाल- आटा- चावल-बिस्किट-दूध आदि करीब दो दर्जन परिवारों को वितरित किया
जैसा कि विदित है कि कांग्रेस सेवादल ने पिछले लाकडाऊन में करीब 104 दिन तक लगभग 3000 परिवारों की राशन से मदद की थी।
सेवादल अध्यक्ष ने इन्ही महिलाओं को कोरोना की सावधानियो से जागृत किया और बार-बार हाथ धोने की सलाह दी।
राशन वितरण में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया ।
आज सेवादल अध्यक्ष के साथ ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी,जयदीप यादव, प्रवीण यादव,आकाश नामदेव,प्रवीण यादव,नवीन यादव,अंकुर यादव,आदि सदस्य मोजूद थे।