Sunday, January 11, 2026

अस्पताल के सभी निर्माण कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करें -मंत्री ठाकुर

Published on

बीना आगासोद रिफाइनरी के पास स्थित ग्राम चक्क में बनने वाली 1000 बिस्तर की ऑक्सीजन युक्त अस्पताल का लोकार्पण इसी माह मुख्यमंत्री चौहान द्वारा होगा -मंत्री ठाकुर

सागर –

बीना आगासोद के ग्राम चक्क में  बीओआरएल के समीप बन रही 1000 बिस्तरों की ऑक्सीजन युक्त अस्पताल का लोकार्पण इसी माह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया जाएगा। उक्त निर्देश  मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास  मंत्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने बीना आगासोद में बन रही 1000 विस्तरो की अस्पताल की समीक्षा बैठक में दिए।

उन्होंने कहा कि अस्पताल के सभी निर्माण कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करें । इस अवसर पर बीना विधायक महेश राय, कलेक्टर दीपक सिंह , अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी नरेंद्र सूर्यवंशी, अनुविभागीय अधिकारी प्रकाश नायक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह, हरिशंकर जयसवाल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती प्रिया सिंह, भारत ओमान  रिफायनरी के वरिष्ठ अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना को हमें मानवता की सेवा के रूप में लेकर मई माह तक पूर्ण कर इसे शीघ्र प्रारंभ करना होगा।

मंत्री ठाकुर ने कहा कि 1000 विस्तर की यह अस्पताल बन जाने के कारण सागर ज़िले सहित रायसेन, विदिशा जिलों के कोरोना संक्रमित मरीजों को भी सुगमता से इलाज मिल सकेगा और वे द्रुत गति से स्वस्थ हो सकेंगे।

  उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए समस्त अधिकारी  लगे हैं , उन्हें भी संक्रमण से बचने के लिए पूरी सतर्कता के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने ने समस्त अधिकारियों से कहा कि अस्पताल के निर्माण कार्य में तेज़ी लाएँ और समस्त कार्य गुणवत्ता युक्त कराएँ जिससे शासन की मंशा अनुरूप  मई माह के अंत तक अस्पताल प्रारंभ कर इलाज शुरू किया जा सके। उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि अस्पताल तक आने एवं जाने के लिए बीना से परिवहन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए रोड मैप तैयार करें।

उन्होंने  अस्पताल परिसर में पानी, टॉयलेट, सड़क, हेलीपेड, हॉस्पिटल डोम, बिजली व्यबस्था, ऑक्सीजन सप्लाई आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा कर समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मंत्री ठाकुर  ने कहा कि 1000 बेडेड हॉस्पिटल हेतु 200 टायलेट्स बनाना है। सभी टायलेट्स में फाइबर सीट लगाएं, सीवरेज का प्लान करें और ड्रेनेज सिस्टम तैयार करें। 1500 वर्गमीटर फ्लोर पर सीसी कंक्रीट कार्य जल्द किया जाये। पेबर ब्लॉक लगाने के पहले बेस तैयार करें फिर ब्लॉक लगाएँ। एडमिन ब्लॉक, स्टोरेज ब्लॉक, मरीजों के परिजनों हेतु अटेंडर ब्लॉक, अक्षय फाउंडेशन के लिए खाना बनाने एवं पैकिंग हेतु किचिन ब्लॉक, यहाँ आने वालों के लिए रिफ्रेशमेंट जैसे चाय बिस्किट, फल, दूध आदि हेतु कन्वेनियन्स शॉपिंग ब्लॉक सहित पार्किंग की अच्छी व्यवस्था करें।

कलेक्टर दीपक सिंह ने समीक्षा बैठक के अंत में समस्त अधिकारियों से कहा कि शासन की मंशा अनुरूप समस्त कार्य समय सीमा में पूर्ण  करें जिससे कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का इलाज शीघ्रता से किया जा सके।

Latest articles

सागर के रहली में मारपीट की एफआईआर पर बवाल, कांग्रेस ने जताया विरोध,ज्योति पटेल के भाई पर दर्ज मामले को बताया झूठा

सागर के रहली में मारपीट की एफआईआर पर बवाल, कांग्रेस ने जताया विरोध,ज्योति पटेल...

खुरई में फूलों से स्वागत देख गदगद हुए CM डॉ यादव, बोले होली दिवाली जैसा माहौल

स्वागत से अभिभूत मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने खुरई विधानसभा क्षेत्र को लगभग 1000...

मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ में छतरपुर जिला इकाई अध्यक्ष नियुक्त हुए अभिषेक सेंगर, परिचितों ने दी बधाई

छतरपुर। श्रमजीवी पत्रकार संघ में जिला इकाई अध्यक्ष बनाए जाने पर अभिषेक सिंह सेंगर...

More like this

कलेक्टर की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही : 41 अपराधियों को किया जिला बदर 

कलेक्टर की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही : 41 अपराधियों को किया जिला...

नगर स्वच्छता मित्रों द्वारा रोक-टोक के बावजूद यहां-वहां थूकने, पेशाब करने या गंदगी फैलाने वालों पर होगा 500 रूपये का जुर्माना

नगर स्वच्छता मित्रों द्वारा रोक-टोक के बावजूद यहां-वहां थूकने, पेशाब करने या गंदगी फैलाने...

जनसुनवाई में लापरवाही उजागर, कलेक्टर संदीप जी आर का कड़ा एक्शन,पटवारी सुनील सोनी निलंबित

जनसुनवाई में लापरवाही उजागर, कलेक्टर संदीप जी आर का कड़ा एक्शन,पटवारी सुनील सोनी निलंबित सागर।...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।