कमिश्नर सागर मुकेश शुक्ला ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले के साथ दुग्ध शीतलन प्रोसेसिंग इकाई केसली का किया निरीक्षण

कमिश्नर सागर मुकेश शुक्ला ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले के साथ दुग्ध शीतलन प्रोसेसिंग इकाई केसली का किया निरीक्षण

कमिश्नर मुकेश शुक्ला ने कोविड प्रोटोकाल के साथ कार्य कर रहे कर्मचारियों एवं महिला समूहों को बधाई देते हुये प्रशंसा की

सागर-

शनिवार को कमिश्नर सागर मुकेश शुक्ला ने मुख्य पालन अधिकारी जिला पंचायत इच्छित गढ़पाले के साथ दुग्ध शीतलन एवं प्रोसेसिंग इकाई केसली का निरीक्षण किया। शुक्ला ने गुणवत्ता टेस्टिंग की लैब एवं प्रोसेसिंग का कार्य भी देखा एवं उपस्थित महिला स्वसहायता समूहों से चर्चा की। सीईओ जिला पंचायत द्वारा बताया गया कि यह इकाई हमने कोरोना काल में प्रारंभ की है, और इससे लगभग 10000 किसान लाभान्वित हो रहे और 04 विकासखण्डों के 142 ग्रामों से दुग्ध संग्रहण किया जा रहा है। इस इकाई से 36 लोगों सीधे रोजगार भी मिला है। निरीक्षण के दौरान शुक्ला ने कहा कि विगत वर्षो में मेरे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के कार्यकाल के दौरान किसी भी जिले में स्वसहायता समूहों द्वारा संचालित इतनी बढ़ी एवं अच्छी उपयोगी इकाई नहीं देखी। जिस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा बताया गया कि यह स्वसहायता समूहों के द्वारा संचालित मध्यप्रदेश की पहली इकाई है। शुक्ला ने उपस्थित महिलाओं एवं इकाई लगे कर्मचारियों को सहित राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की टीम को भी बधाई दी। शुक्ला ने ग्राम पंचायत स्तर पर स्थापित इस इकाई बेहद प्रशंसा की। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने बताया कि हम सभी 11 विकासखण्डों में दुग्ध संग्रहण का कार्य प्रारंभ करा रहे है। निरीक्षण के दौरान डीपीएम हरीश दुबे उपस्थित रहे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top