मालथौन विकासखंड के दूरस्थ ग्राम में पहुंचे कलेक्टर
किया किल कोरोना सर्वे एवं राशन दुकान का निरीक्षण
सागर –
कलेक्टर दीपक सिंह रविवार को मालथौन भ्रमण के दौरान मालथौन के दूरस्थ ग्राम अटा टीला पहुंचे। जहां उन्होंने किल कोरोना सर्वे दल एवं राशन दुकान का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी शैलेंद्र सिंह, मालथौन जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमेंद्र गोबिल सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। कलेक्टर दीपक सिंह मालथौन की के दूरस्थ ग्राम अटा टीला पहुंचे जहां उन्होंने किल कोरोना सर्वे दल से आवश्यक जानकारी प्राप्त की।
कलेक्टर सिंह ने सर्वे दल से जानकारी ली की अभी तक कितने सर्दी खांसी बुखार से पीड़ित व्यक्ति मिले और कितनों को मेडिकल किट प्रदान की गई और कितने लोगों को फीवर क्लीनिक और ट्रिपल सी में भेजा गया। उन्होंने सर्वे दल से ऑक्सीजन एवं तापमान के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।
कलेक्टर सिंह ने ग्राम की राशन दुकान का भी निरीक्षण किया राशन दुकान मैं उपस्थित सेल्समैन एवं वहां उपस्थित नागरिकों से राशन की उपलब्धता एवं वितरण के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं भंडारण का भी भौतिक सत्यापन किया।