बण्डा कोविड सेंटर एवं ग्राम पंचायतों का सीईओ डा. गढपाले ने निरीक्षण कर दिये निर्देश
सागर –
कलेक्टर दीपक सिंह के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ डां इच्छित गढपाले जी ने बण्डा कोविड सेंटर एवं ग्राम पंचायतों का किया निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।डॉ गढ़वाले ने कहा कि ग्राम पंचायतों के सचिवों को मुख्यालय पर रहकर ग्रामों में प्रतिदिन सेनेटाइजर , मास्क , पाजीटिव मरीजों को तत्काल अस्पताल भेजने एवं कार्यालय में सूचना दे। उन्होंने कहा कि
कोरोना महामारी में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। डॉक्टर गढ़ पाले ने
बण्डा कोविड सेन्टर में बीएमओ की मांग पर 10 आक्सीजन सेलेन्डर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए । क्रमांक