आयुर्वेदिक दवाइयों का किया जा रहा है वितरण
सागर –
कोरोना संक्रमण की रोकथाम नियंत्रण के लिये कलेक्टर दीपक सिंह के आह्वान पर विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं द्वारा हर संभव मदद दी जा रही है। इसी तारतम्य में देवरी में अनुविभागीय अधिकारी अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के घरों पर आयुर्वेदिक दवाइयों की किट भी उपलब्ध कराई जा रही है।
अनुविभागीय अधिकारी अमन मिश्रा ने बताया कि इसके लिए बीना जी में जैन संस्था द्वारा दवाइयाँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसके साथ ही इन्हें कोरोना संक्रमितों के घर वितरित भी किया जा रहा है। दवाई की किट में गिलोय वटी, काढ़ा और नाक में डालने हेतु अणु तेल है।