वैद्य आपके द्वार योजना के माध्यम सेआयुष चिकित्सा
सागर –
मध्य प्रदेश शासन के आयुष बिभाग द्वारा कोरोना काल मे प्रदेश के नागरिकों को निःशुल्क आयुष चिकित्सा का लाभ प्रदान करने हेतु ,एक नई योजना ष्वैद्य आपके द्वारष् को लाया गया है, इस योजना में विभाग द्वारा ayush quer एप को आयुष मंत्री राम किशोर कावरे एवं पी एस मति कोरलीन खोंगवार देशमुख द्वारा आज लॉंच किया गया है,।
आयुष अधिकारी डॉ संजय खरे ने बताया कि कोई भी व्यक्ति इस एप को डाउन लोड कर प्रदेश के 70 आयुष डॉक्टर से अपोटमेंट लेकर निःशुल्क वीडियो कॉलिंग के माध्यम से अपनी समस्या बता सकता है एवं चिकित्सा प्राप्त कर सकता है। इस एप में प्रदेश के समस्त आयुष महाविद्यालय के चिकित्सा विशेषज्ञों को सम्मिलित किया गया है।