जिले के समस्त पत्रकारों को कोविड का टीका लगना प्रारंभ पत्रकारों में खुशी की लहर
आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज में वैक्सीनेशन की सुविधा
सागर –
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ऐलान के बाद मध्य प्रदेश के समस्त अधिमान्य पत्रकारों को कोरोना के संदर्भ में फ्रंटलाइन वर्कर घोषित किया गया है। कलेक्टर दीपक सिंह ने इस दिशा में त्वरित निर्णय लेते हुए आज से आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज में समस्त पत्रकार बंधुओं को वैक्सीनेशन की सुविधा प्रारंभ कराई गई है।
पत्रकारों के वैक्सीनेशन के अवसर पर मध्य प्रदेश शासन के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद राज बहादुर सिंह ठाकुर ,सागर विधायक शैलेंद्र जैन, स्मार्ट सिटी के सीईओ राहुल सिंह राजपूत, जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती सौम्या समैया, मनोज नेमा, मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेश बौद्ध , जी एस रोहित ,डॉक्टर अमर जैन, डॉ एस आर रोशन साहित अन्य अधिकारी एवं डॉक्टर मौजूद थे।
परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के समस्त अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर मानकर उनका वैक्सीनेशन कराने का जो निर्णय लिया गया है उसकी सराहना करते हुए समस्त पत्रकारों से आह्वान करता हूं कि वह गाइड लाइन के अनुसार पालन करते हुए अपना टीकाकरण अवश्य कराएं।
कलेक्टर दीपक सिंह ने बताया कि समस्त पत्रकार साथी कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराकर, प्रक्रिया के अनुरूप आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज में वैक्सीनेशन करा सकते हैं।



