अखिल विश्व गायत्री परिवार सागर द्वारा 125 कुंटल लकड़ी का दान नरयाबली नाका मुक्ति में किया
सागर-
आज अखिल विश्व गायत्री परिवार सागर द्वारा कोरोना आपदा प्रबंधन के माध्यम से एक सो पच्चीस कुंटल लकड़ी का दान नरयाबली नाका मुक्ति
धाम में नगर निगम प्रशासन को सुपर्थ किया गया जिससे वहां आ रही लकड़ियों की कमी को पूरा किया जा सके जिससे शवो का अंतिम संस्कार अच्छी तरह से हो सके ।
जैसा कि विदित की अखिल विश्व गायत्री परिवार पिछले वर्ष से कोरोना आपदा से पीड़ित समाज की सेवा में लगातार अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है वर्तमान समय मे असमय मृत्यु को प्राप्त हुई दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु सागर जिले में 108 परिजन अपने घरों में एव गायत्री शक्ति पीठो में प्रतिदिन यज्ञ के माध्यम से विशेष आहुतियों द्वारा एवं जब द्वारा प्राथना कर रहे है इसी तरतम्ब दिनांक 26 मई बुध पूर्णिमा को सागर जिले 5000 घरों में एवं सम्पूर्ण भारत लाखो घरों में एक साथ विशेष जड़ी बूटियों के माध्यम से गायत्री यज्ञ में पर्यावरण की शुद्धि के साथ कोरोना वायरस की समाप्ति सभी के अच्छे स्वास्थ्य एवं दिवंगत आत्माओं की शांति हेतुं एक ही समय पर विशेष साधना अनुश्ठान किया जा रहा है साथ ही साथ समस्त गायत्री परिजन भी व्यक्तिगत एवं सामाजिक तौर पर अपने संपर्क क्षेत्र के कोरोना से प्रभाबित परिवारों को आवश्यक वस्तुओं जैसे भोजन दवाओं या अन्य माध्यमो द्वारा अपनी सेवाएं दे रहे है और आगामी समय कोरोना काल की समाप्ति पर बृहद गायत्री यज्ञ के माध्यम से असमय मृत्यु को प्राप्त हुई दिवंगत आत्माओं जिनके सम्पूर्ण अंतिम संस्कार परस्थिति बस विधिबद नही हो पा रहे है उनके परिवारों को आमंत्रित करके विशेष शांति यज्ञ किया जाएगा जो कि निशुल्क रहेगा ।
डॉ अनिल तिवारी
मुख्य प्रबन्धी ट्रस्टी
गायत्री परिवार ट्रस्ट सागर
आज मुख्य रूप से नगर निगम से पहलाद रैकवार जी,राकेश खटीक जी,गायत्री परिवार से नरेश यादव जी,इन्त्रपाल सिंह जी,नरेंद्र नामदेव, तनुज पांडे जी ,संतोष दुबे जी राहुल समेले एवं मनीष शुक्ला जी ।