आयुष्मान मित्र के सहयोग से समस्त पात्र व्यक्तियों को मिले सुविधा
सागर-
गुरुवार को कलेक्टर दीपक सिंह ने मकरोनिया स्थित सागरअस्पताल का निरीक्षण किया एवं वहाँ उपचाररत कोविड पॉजीटिव मरीज़ों के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर दीपक सिंह ने यहाँ अस्पताल प्रबंधन तथा आयुष्मान मित्र से चर्चा कर आयुष्मान कार्ड धारी मरीज़ों की भी जानकारी ली तथा निर्देश दिए कि, आयुष्मान मित्र के सहयोग से कोरोना उपचार के लिए समस्त पात्र मरीज़ों के आयुष्मान कार्ड बनवाए जाएँ तथा उन्हें शासन की गाइडलाइन के अनुसार इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
निरीक्षण के दौरान नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आई एस ठाकुर, कपिल पाराशर आदि मौजूद थे।