विभिन्न प्रोजेक्ट्स को समय सीमा के पहले पूर्ण करने का रखें लक्ष्य
सागर-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, अस्पताल तक के पहुंचमार्ग, डोम में कांक्रीट फ्लोर, पार्किंग एवं प्रशासकीय क्षेत्र में फ्लोरिंग, नाली एवं अन्य विविध कार्य, मेडिकल गैस पाईपलाईन सिस्टम, फैंसिंग सहित ऑक्सीजन बैकअप और 150 केएलडी के सेप्टिक / एसटीपी का कार्य शीघ्र पूर्ण करें। साथ ही डोम, एक अतिरिक्त डोम, डोम में विद्युत कार्य एवं टॉयलेट, आउटसोर्स स्टॉफ से संबंधित कार्य भी समय सीमा के पूर्व करने का लक्ष्य रखें।
उल्लेखनीय है कि बीना रिफ़ाइनरी द्वारा 2 बार (बीएआर) प्रेशर पर सप्लाई प्रारंभ की जाएगी जिससे साधारण ऑक्सीजन अस्थायी अस्पताल के बिस्तरों के लिए पर्याप्त होगी। दुर्गापुर से लाए जा रहे 7 बार प्रेशर के कंप्रेशर को स्टेंडबाय प्रेशर के रूप में रखा जाएगा। साथ ही ऑक्सीजन सिलेंडर का इमरजेंसी बैकअप भी रखा जाएगा।
इस दौरान कलेक्टर दीपक सिंह ने बताया कि, डोम स्ट्रक्चर तथा विद्युतीकरण का कार्य 25 मई तक पूर्ण कर लिया जाएगा। इसी प्रकार जल प्रदाय सड़क एवं कांक्रीट फ्लोरिंग का कार्य 15 मई तक तथा 200 पॉइंट्स पर ऑक्सीजन पाइप लाइन का निर्माण समय सीमा में पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि फ़र्नीचर तथा अन्य उपकरणों से संबंधित समस्त क्रय आदेश भी जारी किए जा चुके हैं।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर ,राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ,मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया ,सागर सांसद राज बहादुर सिंह ,बीना विधायक महेश राय, गौरव सिरोटिया, पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह, अस्थायी अस्पताल के नोडल अधिकारी एवं अपर कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ,अनुविभागीय अधिकारी प्रकाश नायक ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह, एसडीओपी श्रीमती प्रिया सिंह, तहसीलदार संजय जैन ,भारत ओमान रिफाइनरी के वरिष्ठ अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।