अपर कलेक्टर जैन ने एसडीएम के साथ किया कोविड केअर सेंटर कजलीबन का किया निरीक्षण
सागर –
कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कलेक्टर दीपक सिंह के निर्देश पर सदर कैंट क्षेत्र में स्थापित कजली वन कोविड केअर सेंटर का अपर कलेक्टर अखिलेश जैन ने अनुविभागीय अधिकारी पवन बारिया के साथ शिक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए । इस अवसर पर डीएसपी संजय खरे भी मौजूद थे।
अपर कलेक्टर जैन ने बताया कि कोविड केयर सेंटर में ऑक्सीजन दबाये एवं डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ की व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है ।उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति को हर संभव उचित इलाज देने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। और इन सेंटरों पर भर्ती कर उनका इलाज के साथ-साथ दवाएं भी प्रदान की गई हैं।