अपनों को देख पाने की ख़ुशी दे गया यह प्रयास
सागर –
जहाँ एक ओर कोविड केयर सेंटर एवं विभिन्न अस्पतालों से मरीज़ों के स्वस्थ होकर घर पहुँचने का सिलसिला जारी है वहीं दूसरी ओर मरीज़ों एवं उनके परिजनों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नित नए प्रयास भी किए जा रहे हैं। इसी क्रम में गढ़ाकोटा कोविड केयर सेंटर के बाहर 6-8 की बड़ी स्क्रीन लगायी गई है जिसके माध्यम से केयर सेंटर में भर्ती मरीज़ों को उनके परिजन बाहर से लाईव कैमरे के माध्यम से देख सकते हैं तथा उनकी ख़ैर ख़बर जान सकते हैं।
बता दें कि गढ़ाकोटा में संचालित किए जा रहे इस कोविड केयर सेंटर को मध्य प्रदेश शासन के लोक निर्माण विभाग मंत्री गोपाल भार्गव का पूर्ण सहयोग एवं मार्गदर्शन मिल रहा है। इस कारण से यहाँ समस्त आवश्यक सुविधाएँ तो उपलब्ध हैं ही साथ ही मरीज़ों का उत्साहवर्धन करने मंत्री भार्गव स्वयं भी पहुँच रहे हैं और वीडियो कॉलिंग के माध्यम से उनका हाल चाल भी जान रहे हैं।
अब सेंटर के बाहर से ही लोग अपने बेटे,माता,पिता, सगे-संबंधियों, दोस्तों को आसानी से देख पा रहे हैं। वाक़ई यह प्रयास लोगों के चेहरे पर अपनों को देख पाने की ख़ुशी दे गया।