खुरई कोविड केयर सेंटर से आज फिर 5 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर हुए घर रवाना
सागर –
कोविड 19 केयर सेंटर खुरई में कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे 5 मरीज सोमवार को स्वस्थ होकर अपने घर पंहुँचे ।अस्पताल स्टाफ ने पुष्प वर्षा करते हुए इन्हें विदा किया। स्वस्थ हुए मरीजों और उनके परिजनों ने नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह द्वारा की गईं व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए डॉक्टर व स्टाफ के सेवा भाव को सराहा है। परिजनों ने मंत्री भूपेंद्र सिंह द्वारा सबसे अधिक आवश्यक ऑक्सीजन व रेमेडेसीवीर इंजेक्शन की व्यवस्था करने पर आभार व्यक्त किया। स्वस्थ होकर वापस लौटे 63 मरीजों में से 18 मरीज गंभीर रूप से संक्रमित रहे जिन्हें सही समय पर उचित इलाज दिया गया ।सोमवार को भी मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अस्पताल प्रबंधन से भर्ती मरीजों के स्वास्थ व व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की। मंत्री भूपेंद्र सिंह ने 5 मरीजों के स्वस्थ होने पर खुशी जाहिर की और कहा कि एक एक संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे इसकी चिंता मैं कर रहा हूँ। इसके लिए आवश्यक सभी इंतजाम किए जा रहे हैं।ऑक्सिजन व इंजेक्शन की लगातार आपूर्ति की जा रही है। और आगे भी सभी व्यवस्थाये की जाएगी। होम आइसोलेशन में रखे गए कोरोना मरीजों के स्वास्थ को लेकर भी मंत्री सिंह ने चर्चा की।उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव के 182 केस हैं,जिनमें से 56 मरीजों का खुरई कोविड सेंटर में इलाज जारी है 44 लोंगों को ऑक्सिजन सपोर्ट पर रखा गया है,कुल एक्टिव केस 51 हैं। 10 मई तक 63 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।जिनमें 18 गंभीर मरीज भी शामिल हैं आज 5 मरीज डिस्चार्ज किये गए हैं। खुरई से सागर व अन्य स्थानों पर रैफर किए गए 19 मरीजों के इलाज की भी जानकारी मंत्री भूपेन्द्र सिंह लगातार ले रहे है। उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए जनता से मास्क लगाने व कोरोना गाईड लाइन का पालन करने की अपील की।