चैतन्य अस्पताल और प्रशासन का संयुक्त अभियान ड्राइव इन वैक्सीनेशन प्रोग्राम 170 नागरिकों को लगा आज टीका
नागरिक अपनी कार में बैठे-बैठे उत्साह से करा रहे वैक्सीनेशन
सागर / जिला प्रशासन सागर, सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड एवं समाजसेवी संस्थाओ के प्रयासों से दिन रविवार से पीटीसी ग्राउंड सागर में शाम 4 बजे से 7 बजे तक चल रहे ड्राइव इन वैक्सीनेशन प्रोग्राम के दूसरे दिन 170 नागरिकों ने अपना वैक्सीनेशन कराया। रविवार दिनांक 02 मई से प्रारंभ इस प्रोग्राम में अब तक कुल 240 नागरिकों ने अपना वैक्सीनेशन कराया व इस पहल की सराहना की है। इसके अंतर्गत नागरिक अपने चार पहिया वाहन से आकर उसमे बैठे हुए ही वैक्सीन लगवा रहे है। जो की पूर्णतः सुरक्षित है। नागरिक वैक्सीनेशन हेतु घर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर आएं अथवा अपना आधारकार्ड ला कर वैक्सीनेशन स्थल पर भी रजिस्ट्रेशन करा सकते है । यह वैक्सीनेशन प्रोग्राम 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के लिए वेक्सीन का प्रथम एवं द्वितीय डोज़ लगाने हेतु प्रारंभ किया गया है। शीघ्र ही 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों का भी वैक्सीनेशन किया जायेगा।