ज्ञानोदय छात्रावास के कोरोना केयर सेंटर में योग एवं प्राणायाम
सागर –
ज्ञानोदय छात्रावास के कोरोना केयर सेंटर में योग एवं प्राणायाम करवाया जा रहा है। हल्के लक्षण वाले मरीजों को यहां आइसोलेट किया गया है ताकि परिवार एवं मोहल्ले में संक्रमण न फैल सके ।
अपील है की यदि आपके घर में आइसोलेट होने की उचित जगह नही है तो आप आइसोलेशन सेंटर सीसीसी पर आएं। यहां सभी व्यवस्थाओं के साथ साथ चिकित्सक भी लगातार परीक्षण करते रहते हैं। योग से निरोग कार्यक्रम के अंतर्गत योग प्रशिक्षक आईशोलेशन में रह रहे भाई बहिनो को योग करवाते हुये। बीड़ी अस्पताल में डॉ आशीष पटेल योग करवा रहे।