स्वयंसेवी, सामाजिक संगठन कोरोना संक्रमण रोकने एवं वैक्सीनेशन कराने में अपनी सहभागिता निभाएं -कलेक्टर सिंह
कोविड-19 अस्पतालों में स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से प्रारंभ किए जाएंगे हेल्पडेस्क
सागर –
स्वयंसेवी, सामाजिक संगठन एवं चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े व्यक्ति अपनी कोरोना संक्रमण रोकने एवं वैक्सीनेशन कराने में महती सहभागिता निभाएं। साथ ही स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से प्रत्येक कोविड-19 अस्पतालों में हेल्पडेस्क भी प्रारंभ किए जाएंगे। उक्त विचार कलेक्टर दीपक सिंह ने मंगलवार को स्वयंसेवी, सामाजिक संगठनों एवं चिकित्सा जगत से जुड़े व्यक्तियों से वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से चर्चा के दौरान व्यक्त किए।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर अखिलेश जैन, नगर निगम कमिश्नर आरपी अहिरवार ,जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढ़पाले, जन अभियान परिषद के के के मिश्रा, स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ अनिल तिवारी, डॉ संजय खरे, डॉक्टर जी एस चैबे, नरेंद्र पाल सिंह दुग्गल , परमिंदर सिंह दुग्गल वीरेंद्र जैन मालथौन, पप्पू तिवारी, मुकेश साहू सहित विभिन्न स्वयंसेवी एवं सामाजिक संस्थाओं एवं चिकित्सा जगत से जुड़े व्यक्ति एवं पदाधिकारी शामिल हुए।
कलेक्टर दीपक सिंह ने स्वयंसेवी संस्थाओं एवं सामाजिक संगठनों से कोरोना संक्रमण रोकने की अपील करते हुए कहा है कि आपके सहयोग एवं जन जागरूकता अभियान के माध्यम से ही कोरोना संक्रमण रोकने में मदद मिल सकेगी। कलेक्टर सिंह ने यह भी आह्वान किया कि समस्त कोविड-19 अस्पतालों के मुख्य द्वार पर एक हेल्प डेस्क तैयार की जाए। जिससे कोविड-19 अस्पतालों में कोरोना संक्रमित भर्ती व्यक्तियों की जानकारी आसानी से परिजनों तक दी जा सके।
कलेक्टर सिंह ने वैक्सीनेशन में पात्र व्यक्तियों का शत प्रतिशत टीकाकरण कराने की भी अपील की और इसके लिए चरणबद्ध जन जागरूकता अभियान चलाया जाए। कलेक्टर सिंह ने कोरोना संक्रमण पर खेल रही विभिन्न प्रकार की भ्रांतियों पर भी रोक लगाने एवं व्यक्तियों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाने की अपील की।
नगर निगम कमिश्नर आर पी अहिरवार ने कोरोना संक्रमण एवं रोकथाम के लिए प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों को विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि जिले में पलंग एवं ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है और इसकी निरंतर आपूर्ति एवं व्यवस्था की जा रही है।