सागर-
भारत विकास परिषद सागर इकाई द्वारा ग्राम सेमरा बाग में संचालित विद्या भारती सरस्वती शिशु मंदिर एवं ग्राम को गोद लिया गया है इस अवसर पर आयोजित एक पारिवारिक कार्यक्रम में राष्ट्रीय मंत्री सुनील कोठारी ने कहा कि परिषद द्वारा इस तरह से ग्राम गोद लेकर एक अनूठा प्रयास किया जा रहा है । सागर जिले के नरयावली विधानसभा में स्थित यह ग्राम सुविधाओं की दृष्टि से अल्पविकसित है लेकिन यहां के लोगों के दान देने का जज्बा अपने आप में है बताता है कि विकास पैसे का मोहताज नहीं होता बल्कि इच्छाशक्ति से इसे पूरा किया जा सकता है। परिषद के प्रांत अध्यक्ष पंडित आलोक मिश्रा ने कहा कि भारत विकास परिषद की सागर इकाई द्वारा विद्यालय की विकास का जो संकल्प लिया गया है उसकी हम सराहना करते हैं तथा 1 वर्ष मैं ही इस विद्यालय की मूलभूत आवश्यकताओं को परिषद के द्वारा पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा । परिषद के प्रांत कारिणी के सदस्य बी डी सोनी एवं जबलपुर शाखा के अध्यक्ष लक्ष्मण वैष्णव ने भी संबोधित किया । सागर इकाई के अध्यक्ष डॉक्टर संजीव कठल ने स्वागत भाषण के साथ परिषद के द्वारा एक वर्ष में पैसा द्वारा किए गए कार्यों का प्रतिवेदन रखा। परिषद के सचिव डॉ अमर कुमार जैन ने कहा की सागर दानवीर हरि सिंह की भूमि है अतः हम सभी का यह दायित्व है थोड़े थोड़े दान के द्वारा इस विद्यालय की निर्माण का काम करें । हमारे पास जो आवश्यकता से अधिक हैं उसे इस विद्यालय को दान करें तभी रामराज्य की परिकल्पना साकार होगी। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन प्रांत कार्यकारिणी सदस्य आकांक्षा मलैया द्वारा किया गया कार्यक्रम में ऋषभ मडावरा ,जेठा भाई ,राजेश कटारे, राजेश मलैया,अंकित बोहरे, कोषाध्यक्ष श्रीनाथ सिनेमा सहित 25 परिवार उपस्थित थे