वीर सिंह ने दिया वीरता का प्रमाण 1180 किमी ड्राइव कर सागर पहुंचाया ऑक्सीजन टैंकर
सागर-
सागर। टैंकर ड्राइवर वीर सिंह ने राउरकेला से सागर तक का सफर बिना रुके तय किया। इस दौरान सुरक्षाबल के वाहन भी टैंकर के साथ रहे। उन्होंने 1180 किलोमीटर का सफर 24 घंटों में 25 टोल नाकों को पार करते हुए तय किया. उनके इस काम से हजारों मरीजों की जान बचाई जा सकेगी.
ड्राइवर वीर सिंह का कहना था कि उन्हें निर्देश मिले कि सागर में ऑक्सीजन की कमी हो रही है, इसलिए बिना रुके जल्द से जल्द सागर पहुंचना है. यही वजह रही कि हम लोग ओडिशा के राउरकेला से सागर तक बिना रुके पहुंचे हैं. इस दौरान वीर सिंह और उनके हेल्पर ने खाना भी नहीं खाया और बिना रुके 24 घंटे तक चलते रहे. आखिरकार जब आज ऑक्सीजन का टैंकर सागर पहुंचा तो प्रशासन समेत सभी लोगों ने राहत की सांस ली.