जल शक्ति अभियान के अंतर्गत
जलसंरक्षण हेतु मिलकर प्रयास करना जरूरी,
अपने भवनों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण अवश्य करायें निगमायुक्त
सागर-
सागर/न.नि./दिनांक 01.04.2021/ निगमायुक्त श्री आर.पी.अहिरवार ने जल शक्ति अभियान अंतर्गत जलसंरक्षण हेतु मिलकर प्रयास करने का सुझाव देते हुये कहा है कि प्रत्येक भवन स्वामी अपने भवनों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण अवश्य करायें ताकि अनुपयोगी बारिश के पानी को भूमि में भेजा जा सकें जिससे भूमिगत जल स्तर में वृद्वि हो जो जलसंरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास होगा।
उक्त संबंध में निगमायुक्त ने जानकारी देते बताया है कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा 22 मार्च 2021 से प्रारंभ किये गये जल शक्ति अभियान (शहरी) जिसका प्रथम चरण 22 मार्च 2021 से 23 सितम्बर 2021 तक एवं दूसरा चरण 1 अक्टूबर से 23 नवम्बर 2021 तक यह अभियान अन्य विभागों के साथ मिलकर जिला कलेक्टर के नेतृत्व में संचालित किया जाना है इसमें नगरीय जल के अभाव को दूर करने के लिये जल संरक्षण, उद्यानों रैन वाटर हार्वेस्टिंग, तालाबों का पुर्नजीवीकरण, वेस्ट वाटर का पुनः उपयोग जैसे कार्य किये जायेगे। इस अभियान के तहत् जल संरक्षण को जन आंदोलन के रूप में सम्पन्न कराने का शासन द्वारा निर्णय लिया गया है जिसमें भवनों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण एवं पुर्नजीवीकरण जिनमें रूफ वाटर शामिल है, वृक्षारोपण, वाटर चैनल की सफाई एवं उक्त जल का WELL के माध्यम से Aquifers में पुर्नभरण, शहरी क्षेत्रांे मे तालाबों का कायाकल्प, उपचारित अपशिष्ट जल का पुर्न उपयोग , क्षरित क्षेत्र / पार्क का निर्माण, जल की उपयोगिता एवं उसके बचाव के संबंध में प्रचार एवं प्रसार, जल शक्ति पार्क का निर्माण एवं अन्य गतिविधियां शामिल है की जायेगी।
इस संबध्ंा में निगमायुक्त ने समस्त नागरिकों से कहा है कि जल संरचना का कार्य तब तक किया जाना संभव नहीं है जब तक कि आम नागरिक इस कार्य को स्वयं की जिम्मेदारी मानते हुये इससे जुड़े इसके लिये नागरिकों को जल का महत्व बताते हुये उन्हें बताना होगा कि जल हमारे जीवन में कितना उपयोगी है जिसे हमें बचाने के लिये हमें संयुक्त प्रयास करना बहुत आवश्यक है।
जनसंपर्क प्रभारी
नगर पालिक निगम सागर