कोरोना टीका के दोनों डोज लेने के बाद किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्या नहीं है, पूर्ण स्वस्थ्य है विजय
सागर –
जिला सागर के गुलाब बाबा मंदिर के पास पंतनगर वार्ड निवासी विजय वर्मा (मोबाईल नंबर:- 9589074405) द्वारा दिनांक 18 जनवरी 2021 को कोविड-19 वैक्सीन के शुभारंभ पश्चात् जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र सागर में प्रथम डोज लगवाया और अन्य अपने साथियों को कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के लिये प्रेरित करते रहे। द्वितीय डोज दिनांक 22 फरवरी 2021 को लगवाया। अन्य साथियो को भी द्वितीय डोज राजेश श्रीवास्तव, रामकुमार श्रीवास्तव, विनोद पटैल, अनंतराम चैधरी आदि को लगवाने साथ गये।
विजय वर्मा द्वारा बताया गया वह पूर्ण स्वस्थ्य है और दोनो डोज लेने के बाद किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्या नहीं है कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के बाद अन्य व्यक्तियों को भी वैक्सीन के बारे में बताया कि वैक्सीन पूर्ण सुरक्षित है तथा कोरोना वाॅयरस के संक्रमण से बचने के लिये प्रत्येक पात्र व्यक्तियों को कोविड-19 वैक्सीन जरूर लगवायें ताकि आम जन में फैली वैक्सीन से संबंधित भ्रांतियाँ दूर हो सके । संक्रमण को रोकने में टीकाकरण ही एक महत्वूपर्ण उपाय है । मैं लगातार माॅस्क पहने रहता हूँ और अन्य लोगों को भी माॅस्क लगाये रहने का संदेश देता भी हूँ ताकि हम सुरक्षित तो देश सुरक्षित ।
आम जन से अपील है कि 18 वर्ष से अधिक आयु के पात्र सभी हितग्राही 01 मई 2021 से कोविड-19 टीकाकरण कराने के लिए दिनांक 28 अप्रेल से कोविन एप / आरोग्य सेतु एप पर रजिस्ट्रेशन कराकर टीकारकण आवश्यक करायें ।