थाना सिविल लाईन पुलिस ने एटीएम से छेड़छाड़ कर भाग रहे 02 अतरराज्यीय ठगों को पकड़कर बैंक के साथ हो रही धोखाधड़ी का किया खुलासा

थाना सिविल लाईन पुलिस ने एटीएम से छेड़छाड़ कर भाग रहे 02 अतरराज्यीय ठगों को पकड़कर बैंक के साथ हो रही धोखाधड़ी का किया खुलासा

सागर-

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सागर अतुल सिंह के निर्देशानुसार, श्रीमान अति.पुलिस अधीक्षक सागर शहर के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक मकरोनिया के मार्गदर्शन में बैंक एटीएम पर नजर रखते हुये एटीएम ठगों एंव चोरों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु एटीएम ठगों/एटीएम से छेड़छाड़ करने वालों की तलाश व निगरानी संबंधी निर्देशों के पालन स्वरूप सायवर सेल द्वारा मोबाईल पर सूचना दी गई कि ऐक्सिस बैंक के बाजू में एस.बी.आई. के एटीएम से कुछ लोग छेड़छाड़ कर फर्जी तरीके से पैसे निकालने की कोशिश कर रहे हैं।

       उक्त सूचना पर तत्काल एटीएम के पास पहुंच कर एटीएम के पास पतारसी कर एटीएम से निकले दो लड़कों का आसपास पता किया और सायवर सेल व बाज 13 के की मदद से तुरंत घेराबंदी कर दो संदिग्ध व्यक्तियों को पिंपलापुरे मार्ग पर रोक कर सीसीटीव्ही फुटेज हुलिया के आधार पर पूछताछ की गई। पूछताछ पर उन्होंने अपने नाम मोहम्मद शौकीन पिता हनीफ उम्र 25 साल निवासी ग्राम लोहिंगा जिला मेवात व कायम खान पिता रमजान खान उम्र 26 साल निवासी ग्राम पिपरोनी जिला मेवात हरियाणा का होना बताया जिन्हें शंका के आधार पर थाना लाकर सख्ती से पूछताछ की गई तो दोनों के द्वारा बताया गया कि हम लोग एटीएम से पैसा निकालने के लिये मशीन से छेडछाड कर पैसे निकाल लेते है। जो हमारे खाते से कटता नहीं है यदि कट भी जाता है तो 07 दिवस के अंदर बैंक हमें उक्त राशि वापस कर देती है। इस तरह यह काम हम कई वर्षों से कई जगह कर चुकें हैं। घटना स्थल थाना गोपालगंज का होना पाये जाने से थाना सिविल लाईन में जीरो पर प्रकरण कायम कर थाना गोपालगंज में असल नम्बर अप.कमांक 113/21 धारा 454 ताहि. 66-डी आईटी एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया।

       आरोपियों से तीस हजार रूपये नगद 07 एटीएम,02 मोबा.,01 पेन कार्ड व पेंचकश सहित अन्य औजार जप्त किये गये व आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ राजस्थान के अलवर गेट थाना में भी अपराध पंजीबद्ध है व जबलपुर में भी वारदात का पता चला है। दोनों जिलों की पुलिस को सूचित किया जा रहा है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top