सांसद विधायक ने बीड़ी अस्पताल एवं ज्ञानोदय छात्रावास में बनाये गये आईसोलेषन केन्द्र का निरीक्षण किया
सागर-
सांसद राजबहादुरसिंह ने नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार, उपायुक्त डॉ .प्रणय कमल खरे के साथ एस.व्ही.एन.कालेज पहुचकर वहां बनाये गये आईसोलेषन सेंटर का निरीक्षण किया जहाँ कोविड मरीजो के परिजनों को जिन्हंे घर में कम जगह होेने के कारण आईसोलेट नहीं किया जा सकता है उन्हें इस स्थान पर आईसोलेट करने की व्यवस्था की गई है। जहाँ आईसोलेट नागरिक को खाना, पेयजल एवं ठहरने की पूरी व्यवस्थायें उपलब्ध है इसके अलावा यहाॅ पर 100 बेड कोविड सेंटर भी शीघ्र प्रारंभ किया जाना है इसके अलावा सागर सांसद बीड़ी अस्पताल के बनाये गये आईसोलेषन सेंटर पहुंचे जहाँ उन्होने उपलब्ध डॉ क्टर से सेंटर की पूरी जानकारी ली जिसने बताया कि वर्तमान में इस सेंटर में 31 मरीज भर्ती है और सेंटर में मरीजों के लिये सिंगल और डबल बेड दोनांे की व्यवस्था है इसके अलावा ठहरे हुये मरीजों को सुबह चाय नाष्ता, दोपहर में खाना सायं को चाय नाष्ता और रात्रि का खाना प्रदान किया जाता है। सेंटर में 10 आक्सीजन सिलेंडर भी उपलब्ध है जो किसी आपात स्थिति में काम आ सकते है इस व्यवस्था की सांसद राजबहादुरसिंह ने प्रष्ंासा करते हुये हुये कहा कि यह सेंटर खुले क्षेत्र में स्थित है और पर्याप्त जगह है इसलिये यहाॅ पर आक्सीजन की व्यवस्था कर दी जाय तो बी.एम.सी.पर पड़ रहा लोड थोड़ा कम हो जायेगा तत्पष्चात् वह ज्ञानोदय छात्रावास में स्थित 100 बेड आईसोलेट सेंटर को देखने पहुॅचे जहाँ उनके साथ नगर विधायक मान.शैलेन्द्र जैन भी उपस्थित थे। यहाॅ की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुये इसे शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देष दिये साथ में उपस्थित विधायक मान.शैलेन्द्र जैन ने बनाये गये कमरों की जालियों में मच्छर जाली लगाने का सुझाव दिया।
मरीज ने घर का खाना लौटाकर आईसोलेट सेंटर का खाना खाया:- बीड़ी अस्पताल में भर्ती एक मरीज को जब उसके घर से खाना आया तो उस मरीज ने उसे लौटाकर अस्पताल में दिया जा रहा खाना खाया और बताया कि इस केेन्द्र में मरीजों को दिया जाने वाला नाष्ता और खाना दोनों रूचिकर है इसलिये उसने घर का खाना लौटाकर यहाॅ का खाना पंसद किया है।