संभाग आयुक्त एवं प्रशासक ने नगर निगम आयुक्त के साथ नरयावलीनाका मुक्तिधाम की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया
सागर-
संभाग आयुक्त एवं प्रशासक मुकेश शुक्ल ने नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार एवं उपायुक्त डाॅ.प्रणय कमल खरे के साथ नरयावलीनाका मुक्तिधाम का निरीक्षण कर कोविड एवं नान कोविड से मृत होने वाले शव के अंतिम संस्कार के संबंध में वहाॅ पदस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियों संे चर्चा करते हुये कहा कि कोविड से मृत होेने वाले जो शव अंतिम संस्कार हेतु यहाॅ आते है उनका परम्परागत तरीके से विधि विधान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाय साथ ही अंतिम संस्कार में लगने वाली सभी आवश्यक सामग्री आदि की व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधितों को दिये। इस अवसर पर उन्होने नरयावली नाका श्मशानघाट में इस संकट के समय में लगे अधिकारी कर्मचारियों का उत्साहवर्धन भी किया और वहाॅ पदस्थ इस कार्य में लगे सभी अधिकारी कर्मचारियों भी स्वयं को सुरक्षित रखने के हेतु सभी आवश्यक सामग्री का उपयोग करें ताकि सभी लोग संक्रमित होने से बच सकें।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार ने बढते कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुये सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि वर्तमान में इस संकट के समय में घर से बाहर न निकले और यदि जाना जरूरी है तो मास्क लगाकर ही बाहर निकले तथा सोषल डिस्टेसिंग का पालन करें, तथा आर.आर.टी.की टीम फ्लाईंग स्काड टीम जब भी कोई जानकारी लेने आपके घर पर आती है तो उस टीम को अपने परिवार से संबंधित कोई भी जानकारी न छुपाकर तथा सही-सही जानकारी उपलब्ध कराये ताकि इस संकमण की चैन को तोड़ने में सफल हो सकें।