निगमायुक्त ने वैक्सीनेषन कार्य को देखा और नागरिकों से वैक्सीन लगवाने की अपील

0
20

निगमायुक्त ने वैक्सीनेषन कार्य को देखा और नागरिकों से वैक्सीन लगवाने की अपील
सागर-

नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार ने, नगरदण्डाधिकारी सी.एल.वर्मा, स्मार्ट सिटी सी.ई.ओ. राहुलसिंह, उपायुक्त डॉ .प्रणय कमल खरे, प्रभारी कार्यपालन यंत्री पूरनलाल अहिरवार की उपस्थिति में सुभाषनगर सिंधी धर्मषाला में किये जा रहे टीकाकरण कार्य का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने इस स्थल पर एक दिन के लिये किये जा रहे टीकाकरण के दौरान वैक्सीन का टीका लगवाने वाले नागरिकों को धन्यवाद देते हुये कहा कि वह अपने आन-पड़ोस परिचितों और रिष्तेदारों को भी वैक्सीन का टीका लगवाने प्रेरित करें और टीका लग जाने के बाद भी सभी लोग मास्क आवष्यक रूप से लगाये और आपस में बात करते समय निष्चित दूरी बनाकर रखे जो अति आवष्यक है।
आज आयोजित इस एक दिवसीय टीकाकरण अभियान के अंतर्गत लगभग 500 नागरिकों और महिलाओं को कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु वैक्सीन लगायी गई इसके बाबजूद शेष नागरिकों को भी सिंधी पंचायत के सदस्यों द्वारा शनिवार-रविवार को पुनः टीका लगवाने का आग्रह किया जिसपर अधिकारियों द्वारा सहमति व्यक्त करते हुये टीकाकरण अभियान प्रभारी डॉ . रोषन को अवगत कराया जिन्होंने शनिवार / रविवार को पुनः षिविर लगाकर टीकाकरण कराने की सहमति दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here