वैक्सीनेशन के लक्ष्य को पूरा न करने वालों पर होगी सख्त कार्रवा -कलेक्टर सिह
सागर –
वैक्सीनेशन के प्रतिदिन के लक्ष्य को पूर्ण न करने का अब सख्त कार्रवाई की जाएगी साथ ही ऑक्सीजन की मांग एवं आपूर्ति पर सतत निगरानी रखी जाएगी उक्त निर्देश कलेक्टर दीपक सिंह ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम नियंत्रण के लिए आयोजित समीक्षा बैठक में दिए।
नगर निगम कमिश्नर आर पी अहिरवार ,जिला पंचायत सीईओ इकचित गढ़पाले मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश सुरेश बौद्ध ,सिविल सर्जन डॉक्टर एमडी गायकवाड समस्त एसडीएम समस्त बी एम ओ सहित अन्य अधिकारी, डाक्टर, कर्मचारी मौजूद थे।
कलेक्टर दीपक सिंह ने निर्देश दिए कि वैक्सीनेशन के प्रतिदिन के लक्ष्य को 100ः पूर्ण करें। अन्यथा सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने ऑक्सीजन की मांग एवं पूर्ति के लिए नोडल अधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों द्वारा सतत मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि ऑक्सीजन की मांग एवं पूर्ति के लिए समस्त अस्पताल अपनी ऑक्सीजन की मांग एवं पूर्ति की अद्यतन जानकारी नोडल अधिकारी को सुनिश्चित कराएं।
कलेक्टर सिंह ने वैक्सीनेशन को शत-प्रतिशत कराने के लिए समस्त एसडीएम को निर्देश दिए कि वह विस्तृत कार्य योजना बनाकर प्रतिदिन की लक्ष्य को शत-प्रतिशत करें। समस्त वैक्सीनेशन सेंटर पर गर्मी से बचाने के लिए शेड लगाए जाएं एवं शुद्ध शीतल पेयजल भी उपलब्ध कराएं।